Wednesday, October 15, 2025
22.3 C
Surat

दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी रेजिडेंट परमिट के साथ पकड़ा गया केरल का युवक


Last Updated:

इटली पहुंचने के बाद युवक को एक ऐसी बात चली, जिससे सुनने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस युवक बमुश्किल 24 घंटे इटली शहर में रह पाया और फिर उसे वहां की सुरक्षा एजेंसियों ने… क्‍या है पूरा मामला, जानने के…और पढ़ें

खुशी-खुशी गए थे विदेश, पहुंचते ही 'लाइट' ने किया ऐसा खेल, मिल गई वापसी की टिकट

हाइलाइट्स

  • फर्जी रेजिडेंट परमिट के कारण डिजो डेविस इटली से डिपोर्ट।
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर डिजो डेविस हिरासत में।
  • फर्जी परमिट देने वाले की तलाश जारी।

Airport News: नई जिंदगी का सपना लेकर खुशी-खुशी विदेश पहुंचे शख्स के लिए एक रोशनी जी का जंजाल बन है. इसी रोशनी के चलते उसके सपने न केवल रेत के किले की तरह ढह गए, बल्कि 24 घंटों के भीतर उसे उसके सपनों के शहर से चलता कर दिया गया. सपनों के शहर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी उसकी परेशानी खत्म नहीं हुई. इस शख्स हो हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

दरअसल, यह कहानी केरल के त्रिशूर शहर में रहने वाले डिजो डेविस नामक युवक की है. डिजो 23 जनवरी को आईजीआई एयरपोर्ट से इटली के लिए रवाना हुआ था. आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजो को पोलिस रेजिडेंट परमिट के आधार पर इमिग्रेशन क्लियरेंस मिली थी. यह रेजिडेंट परमिट 3 जनवरी 2027 तक के लिए वैध था. डिजो बिना किसी परेशानी के आईजीआई एयरपोर्ट से इटली पहुंचने में कामयाब रहा. लेकिन इसके आगे का रास्‍ता उसके लिए मुसीबत भरा था.

यूवी लाइट ने खोल दी पोल
इटली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेक के दौरान जैसे ही डिजो के पोलिश रेजिडेंट परमिट पर यूवी लाइट डाली गईं, उससे कुछ सिक्‍योरिटी फीचर नदारद मिले. जिसके बाद, डिजो डेविस को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के बाद, डिजो को वापस भारत डिपोर्ट करने का फैसला किया गया. फैसले के तहत, डिजो को 24 घंटे के भीतर डिपोर्ट कर एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-138 से आईजीआई एयरपोर्ट भेज दिया गया.

फर्जी परमिट देने वाले की तलाश शुरू
वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी डिजो की मुसीबत कम नहीं हुई. एयरलाइन सिक्‍योरिटी ने उसे ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के हवाले कर दिया गया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद इमिग्रेशन ने भी डिजो को आईजीआई एयरपोर्ट के हवाले कर दिया है. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने डिजो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे यह फर्जी पोलिश रेजिडेंट परमिट किसने मुहैया कराया.

homenation

खुशी-खुशी गए थे विदेश, पहुंचते ही ‘लाइट’ ने किया ऐसा खेल, मिल गई वापसी की टिकट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/passenger-gone-to-poland-for-job-deported-from-italy-to-igi-airport-after-his-resident-permit-found-fake-9024350.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img