Wednesday, October 15, 2025
26 C
Surat

Watch Tips: क्या घड़ी पहनने के भी नियम होते हैं? हाथ पर बांधने से पहले जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना…


Last Updated:

Vastu Tips For Wrist Watch: धन न दौलत, रिश्ते न रिश्तेदारी… जीवन में सबसे बड़ा महत्व समय का होता है. क्योंकि, समय ही राजा को रंक और रंक से राजा बनाता है. ऐसे में जिसका समय अच्छा चल रहा होता है, उसके जीवन मे ख…और पढ़ें

क्या घड़ी पहनने के भी नियम होते हैं? बांधने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान

ज्योतिषाचार्य से जानें घड़ी बांधने के जरूरी नियम. (Canva)

हाइलाइट्स

  • घड़ी का डायल मीडियम साइज का होना चाहिए.
  • घड़ी का पट्टा फिटिंग का होना चाहिए.
  • सीधे हाथ में घड़ी पहनना शुभ माना जाता है.

Vastu Tips For Wrist Watch: धन न दौलत, रिश्ते न रिश्तेदारी… जीवन में सबसे बड़ा महत्व समय का होता है. क्योंकि, समय ही राजा को रंक और रंक से राजा बनाता है. ऐसे में जिसका समय अच्छा चल रहा होता है, उसके जीवन मे खुशियां ही खुशियां होती हैं. वास्तु के अनुसार, जिस तरह शरीर पर रंगों को धारण किया जाता है. उसी तरह हाथ में घड़ी पहनने का भी ख्याल रखना चाहिए. आमतौर पर लोग जल्दबाजी में किसी भी हाथ में किसी भी तरह से घड़ी पहन लेते हैं. लेकिन, ऐसा करना गलत है. इससे जुड़े कुछ नियम वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं. अब सवाल हैं कि आखिर घड़ी पहनते समय किन नियमों का ध्यान रखें? हाथ में पहनने वाली घड़ी कैसी होनी चाहिए? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

हाथ में घड़ी पहनने के जरूरी वास्तु नियम

मीडियम साइज का हो डायल: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, हाथ में घड़ी पहनने से पहले ध्यान रखें कि उसका डायल मीडियम साइज का हो. ऐसी घड़ी न पहनें जिसका डायल ज्यादा बड़ा हो. दरअसल, वास्तु के अनुसार बड़ा डायल होने से व्यक्ति को करियर में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, ज्यादा छोटे डायल की भी घड़ी न पहनें. इससे टाइम देखने में परेशानी हो सकती है.

फिटिंग का हो घड़ी का पट्टा: पंडित ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, हाथ में घड़ी पहनते समय ध्यान रखें कि आपकी घड़ी का पट्टा हमेशा फिटिंग का हो. बता दें कि, ज्यादा ढीला पट्टा आपकी एकाग्रता में कमी लाता है. यह आपके लिए असुविधाजनक भी होता है. घड़ी का पट्टा कलाई की हड्डी के पास ही होना चाहिए.

इस हाथ में बांधें घड़ी: ज्योतिषाचार्य की मानें तो हाथ की घड़ी को लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी हाथ में पहन सकते हैं. हालांकि, जहां तक संभव हो तो घड़ी को सीधे हाथ में ही पहनें. क्योंकि, सीधे हाथ में घड़ी पहनना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपके कार्य सुगमता से बनने लगते हैं.

घड़ी उतारने के नियम: पंडित जी बताते हैं कि, लोग अक्सर सोते समय घड़ी उतार कर तकिए के नीचे रख लेते हैं. हालांकि ऐसा करना गलत होता है. घड़ी को बिस्तर पर या तकिए के नीचे नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मकता आती है और नींद में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है.

homedharm

क्या घड़ी पहनने के भी नियम होते हैं? बांधने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/5-vastu-tips-wearing-watch-on-right-hand-increases-success-know-important-rules-in-hindi-9024330.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img