Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां…रुक सकती है महादेव की कृपा


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Mahashivratri 2025 puja rituals: अक्सर भक्त महाशिवरात्रि के दिन सिर्फ भगवान भोलेनाथ की ही पूजा आराधना करते हैं. लेकिन शास्त्र के अनुसार यह गलत है. आइए जानते हैं क्या है पूजा का सही तरीका…

X

26

26 फरवरी को रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर शिव के गण और परिवार की पूजा करें.
  • केवल भोलेनाथ की पूजा करने से कृपा रुक सकती है.
  • 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा.

परमजीत /देवघर: हर साल फागुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के दिन भक्त शिव मंदिर जाकर पूजा आराधना करते हैं. माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पंचोउपचार या शोडशॉपचार विधि से पूजा आराधना करने पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती बेहद प्रसन्न होती हैं.इससे जातक के जीवन से काल,कष्ट,रोग,दोष और दरिद्र समाप्त हो जाता है. लेकिन कुछ गलतियां ऐसी भी है जो महाशिवरात्रि के दिन करने से बचना चाहिए. अन्यथा पूजा का अभिष्ट फल की प्राप्ति नहीं होती है. क्या वह गलती है जानते हैं देवघर के ज्योतिसाचार्य से?

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य :
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के बीच विवाह संपन्न हुआ था इस वजह से इस दिन बेहद खास होता है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है. इस दिन अगर जिला अभिषेक कर राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पण करते हैं तो इससे भी भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाएंगे.

महाशिवरात्रि के दिन ना करे यह गलतियां :
अक्सर भक्त महाशिवरात्रि के दिन सिर्फ भगवान भोलेनाथ की ही पूजा आराधना करते हैं. लेकिन शास्त्र के अनुसार यह गलत है. महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले भगवान शिव के गण और परिवार की पूजा आराधना करनी चाहिए जैसे भगवान गणेश, नंदी, भैरव, वीरभद्र, मणिभद्र इत्यादि. अगर ऐसा करते हैं तभी महाशिवरात्रि की पूर्ण फल की प्राप्ति होगी और भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे. साथ ही पूजा का कई गुना फल की प्राप्ति होगी. लेकिन अगर आप महाशिवरात्रि के दिन सिर्फ भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं तो आपकी पूजा अधूरी हो जाएगी और भगवान भोलेनाथ की कृपा रुक सकती है.

homedharm

महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां…रुक सकती है महादेव की कृपा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img