Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

गर्म कार में रखा पानी पीने के नुकसान: वैज्ञानिक शोध और सेहत पर प्रभाव.


Last Updated:

गर्म कार में घंटों तक रखा पानी पीने से सेहत को नुकसान हो सकता है. प्लास्टिक बोतलों में BPA और phthalates जैसे केमिकल मिल सकते हैं, जो हार्मोनल असंतुलन और बीमारियों का कारण बन सकते हैं.

भूलकर भी न पीएं कार में रखी पुरानी पानी की बोतल, बन जाता है जहर, जानें नुकसान

कार में सेफ नहीं है पानी.

हाइलाइट्स

  • कार में रखी पुरानी पानी की बोतल न पीएं, हो सकता है खतरनाक.
  • प्लास्टिक बोतलों में BPA और phthalates केमिकल मिल सकते हैं.
  • स्टील या कांच की बोतल का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक से बचें.

हमारी सेहत के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार में घंटों तक रखा पानी पीने से सेहत को नुकसान हो सकता है? आजकल बोतलबंद पानी का इस्तेमाल आम हो गया है, लेकिन इसे सही तरीके से स्टोर करना भी बहुत जरूरी है. खासकर जब पानी गर्म कार में घंटों तक रखा हो, तो उसे पीना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं वजह…

गर्मियों में कार का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे प्लास्टिक की बोतल से खतरनाक केमिकल पानी में घुल सकते हैं. अगर पानी 24 घंटे या उससे ज्यादा समय तक कार में रखा रहे, तो इसमें मौजूद केमिकल शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. साइंस के अनुसार, प्लास्टिक बोतलों में रखे पानी में Bisphenol-A (BPA) और phthalates जैसे केमिकल मिल सकते हैं. ये केमिकल शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं और कई बीमारियों की वजह बन सकते हैं.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक शोध?
University of Florida’s Institute of Food and Agricultural Sciences (UF/IFAS) के अध्ययन के अनुसार, जब पानी की बोतलों को 70°C (158°F) पर चार हफ्तों तक रखा गया, तो उनमें BPA और एंटीमनी (Antimony) नामक हानिकारक पदार्थ पाए गए. इसके अलावा University of Texas at Tyler द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि अगर बोतल को 1-2 दिनों के लिए गर्म कार में रखा जाए, तो इससे ज्यादा नुकसान नहीं होता, लेकिन हफ्तों तक रहने पर इसमें केमिकल रिसाव होने की संभावना बढ़ जाती है.

इस पानी को पीने के क्या नुकसान हो सकते हैं
कार में रखे पुराने पानी से आपका हार्मोनल असंतुलित हो सकता है. यह BPA और अन्य केमिकल शरीर के हार्मोन्स को प्रभावित कर सकते हैं. दूषित पानी पीने से पेट खराब हो सकता है. कुछ शोधों में BPA को कैंसर का कारण माना गया है. प्लास्टिक से निकलने वाले विषैले तत्व सांस की तकलीफ बढ़ा सकते हैं. कार में कभी भी प्लास्टिक न लेकर स्टील या कांच की बोतल का इस्तेमाल करें.

homelifestyle

भूलकर भी न पीएं कार में रखी पुरानी पानी की बोतल, बन जाता है जहर, जानें नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-do-not-drink-you-left-water-bottle-in-car-2-days-ago-know-why-it-is-dangerous-for-health-9049818.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img