Wednesday, November 19, 2025
30 C
Surat

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भीलवाड़ा का हरणी महादेव मंदिर में लगता है 3 दिवसीय मेला, जानें मान्यता


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Mahashivratri 2025: हरणी महादेव मंदिर के ट्रस्टी मुकेश  जाट ने कहा आने वाली 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा तैयारी जोरो पर की जा रही है. नगर निगम द्वारा तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन क…और पढ़ें

X

हरणी

हरणी महादेव मंदिर 

भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का महा-त्योहार नजदीक आने को है और महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि आगामी 26 फरवरी को मनाया जाएगा. भीलवाड़ा शहर के हरणी  में महाशिव रात्रि पर हरणी महादेव में हर वर्ष की भांति लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू कर दी है. नगर निगम द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,  भजन संध्या और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. भीलवाड़ा के हरणी  महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर चार पहर की महा आरती की जाएगी.

नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने कहा कि सामाजिक सरोकार और धार्मिक पर्यटक स्थल को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम द्वारा हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस भव्य मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कवि सम्मेलन में देश के ख्यात नाम कवि अपना काव्य का प्रदर्शन करेंगे. वहीं भजन संध्या में गोकुल शर्मा और अनिल नागौरी अपनी प्रस्तुति देंगे.

3 दिन मेले का आयोजन 
आयुक्त हेमाराम चौधरी ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर 3 दिन के मेले का हर साल आयोजन किया जाता है जिसमें कई आयोजन भी होते हैं. इसके तहत 26 तारीख को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और 27 फरवरी को भजन संध्या आयोजित की जाएगी और समापन समारोह के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन 28 तारीख को आयोजित किया जाएगा.

हरणी महादेव के 4 पहर की होंगी महाआरती
हरणी महादेव मंदिर के ट्रस्टी मुकेश  जाट ने कहा आने वाली 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा तैयारी जोरो पर की जा रही है और नगर निगम द्वारा तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. पंडितों द्वारा 4 प्रहर का जागरण औऱ पुजा अर्चना होंगी और इसके साथ ही महादेव के महाआरती की जाएगी. शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के दर्शनार्थियों के लिए महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग अलग लाईन बनाई जाएगी. मेले में आने वाले मेलार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. मंदिर ट्रस्ट की ओर से जो भी सुविधाएं मेले में की जाएगी उसकी तैयारियां शुरू कर दी है.

महादेव की पूजा की आसान विधि – 
महाशिवरात्रि की पूजा के लिए, शिव भक्त भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग की पूजा करते हैं. पूजा के दौरान, भगवान शिव को जल, दूध, और फल चढ़ाए जाते हैं इसके अलावा, शिव भक्त भगवान शिव की आरती और मंत्रों का जाप करते हैं

homedharm

महाशिवरात्रि पर भीलवाड़ा का हरणी महादेव मंदिर में लगता है 3 दिवसीय मेला

Hot this week

Udaipur royal wedding cost। उदयपुर रॉयल वेड‍िंग का खर्च

Udaipur Royal Weddig: आप भी बचपन से ये...

Topics

Amavasya donation benefits। मार्गशीर्ष अमावस्या पर ये वस्तुएं करें दान

Donate On Amavasya: हिंदू पंचांग में अमावस्या तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img