Saturday, November 15, 2025
30 C
Surat

Vrchshrik Rashifal: वृश्चिक राशि वालों के लिए खतरे से भरा आज का दिन, कलेश के साथ जस या अपजश? जानें राशिफल


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

23 फरवरी 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह कष्ट कारक है. अस्थमास्ट मंगल होने के कारण कष्ट कारक योग बन रहा है. अस्थमास्ट बृहस्पति होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है.

X

Darbhanga 

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन कष्ट कारक है.
  • सूर्य उपासना से बिगड़े काम बनेंगे.
  • नमक, लहसुन, प्याज का भक्षण न करें.

दरभंगा:- आज 23 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने बताया कि 23 फरवरी 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह कष्ट कारक है. अस्थमास्ट मंगल होने के कारण कष्ट कारक योग बन रहा है. अस्थमास्ट बृहस्पति होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है. वहीं चतुर्थ भाव में बुध होने के कारण धन कारक योग भी बन रहा है, चंद्रमा तृतीय होने के कारण लाभ कारक योग बन रहा है.

परिवार और पुत्र संतान से सुख प्राप्ति कारक योग
सूर्य के प्रतिकूल स्थिति में रहने के बावजूद भी कार्य क्षेत्र का विकास होगा. परिवार और पुत्र संतान से सुख प्राप्ति कारक योग है, लेकिन वृश्चिक राशि के जातक के लिए स्वयं मानहानि अपजस कारक योग बन रहा है. अतः पूर्ण रूप से अनुकूलता प्राप्त करने हेतु वाल्मीकि कृति सुंदरकांड का पाठ आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ और गाय के दूध के द्वारा सूर्य को जल अर्पण करना श्रेष्ठकर हो गया. वहीं आज के दिन ना नमक और ना लहसुन प्याज का भक्षण करें, सूर्य उपासना करें.

क्लेश कारक योग
गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए अस्थमास्ट बृहस्पति होने के कारण क्लेश कारक योग बन रहा है. सूर्य के प्रतिकूल स्थिति में रहने के बावजूद भी कार्य क्षेत्र का विकास होगा. परिवार और पुत्र संतान से सुख प्राप्ति कारक योग है, लेकिन वृश्चिक राशि के जातक के लिए स्वयं मानहानि अपजस कारक योग बन रहा है.

homeastro

वृश्चिक राशि वालों के लिए खतरे से भरा आज का दिन, कलेश के साथ जस या अपजश?

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-scorpio-horoscope-today-aaj-vrchshrik-rashifal-love-career-business-get-their-spoiled-work-local18-9051520.html

Hot this week

ragi soup for weight loss। रागी सूप रेसिपी, वजन घटाने वाला सूप

Ragi Soup Recipe: वजन कम करने के लिए...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img