Last Updated:
Champions Trophy 2025 India v Pakistan Prediction: आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जाने वाला है. ऐसे में, दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी जीत की आस लगाए …और पढ़ें
भारत पाक मैच पर प्रेमानंद महाराज ने कह दी ये बात.
हाइलाइट्स
- आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
- भारत-पाक मैच पर प्रेमानंद महाराज की भविष्यवाणी
- फैंस ने प्रेमानंद महाराज की बातों की तारीफ की.
मथुरा: चैंपियन ट्रॉफी में जहां एक तरफ भारत की टीम बांग्लादेश को हराकर पहले ही मैच में कप को जीतने का प्रबल दावेदार बन गई है. वहीं दूसरी तरफ, आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला है. उनका कहना है कि इस बार यह कप भारत में ही आएगा. दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीमों को जीतते हुए देखना चाहते हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो गया है. उन्होंने मैच को लेकर बड़ी बात कह दी है.
प्रेमानंद महाराज ने बता दिया जीत हार का मंत्र
प्रेमानंद महाराज ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. जिसमें 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. प्रेमानंद महाराज ने इस मैच में कौनसी टीम जीतेगी इस बात को लेकर एक दिलचस्प जवाब दे दिया, जिसे सुन हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
मजे से खा रहे थे गाजर का हलवा, तभी अचानक गिरने लगे लोग, फिर गांव में जो हुआ…
जगह-जगह हवन और पूजा-पाठ
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज से भारत पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल किया गया. प्रेमानंद महाराज के पास सत्संग में एक संत ने पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ आखिर भारतीय टीम को जीत कैसे मिलेगी? शख्स ने कहा कि इस मुकाबले के लिए जगह-जगह पर हवन एवं पूजा-पाठ हो रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब
इस पर संत ने कहा, हम आपको बताएं इसमें अभ्यास काम आएगा. ऐसी जगह भक्ति का प्रयोग करके उपहास नहीं कराना चाहिए, उसमें अभ्यास काम आएगा. अगर अभ्यास शब्द पर भगवान ने उपदेश न दिया होता तो हम मान लेते. इस शब्द को मानने के लिए तो खुद भगवान ने कहा है कि अभ्यासयोगयुक्तेन चेतसा नान्यगामिनी.
मांग में सिंदूर, बोली- पापा ऐसा मत करो, वीडियो देख भागे-भागे पहुंचे सब, बेटी का अजीब प्यार
उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने भी अर्जुन से कहा कि तुम ऐसा अभ्यास करो कि तुम्हारा चित सदैव मेरे में लगा रहे, आप देखिए अगर हमने जिंदगी में कभी बंदुक नहीं पकड़ी और फिर सारे मंत्र उच्चारण करें और जब बंदूक उठाई और चलाएं तो क्या निशाना लग जाएगा? ये बहुत उपहास का विषय है कि हो रहा है क्रिकेट और हम कर रहे हैं हवन.
फैंस हुए गदगद
उन्होंने यह भी कहा कि भगवान ने भी अर्जुन से कहा कि तुम ऐसा अभ्यास करो कि तुम्हारा चित सदैव मेरे में लगा रहे, आप देखिए अगर हमने जिंदगी में कभी बंदुके नहीं पकड़ी और फिर सारे मंत्र उच्चारण करें. जब बंदूक उठाई और चलाएं तो क्या निशाना लग जाएगा? ये बहुत उपहास का विषय है कि हो रहा है क्रिकेट और हम कर रहे हैं हवन. प्रेमानंद महाराज ने का जवाब सुनकर फैंस गदगद हो गए. अब उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
Vrindavan,Mathura,Uttar Pradesh
February 23, 2025, 12:32 IST
IND VS PAK मैच से पहले प्रेमानंद महाराज ने की भविष्यवाणी! संत ने बताया- जीत…







