Thursday, November 13, 2025
17 C
Surat

आयुर्वेद का चमत्कार! डॉक्टर ने कह दिया ऑपरेशन ही विकल्प, नियम और परहेज से युवक पांच महीने में हो गया चंगा


Agency:Bharat.one Chhattisgarh

Last Updated:

Ayurvedic Treatment: ओडिशा के रहने वाले मनोरंजन विसवाल स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे थे. डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह दी. सारा उपाय करने के बाद आयुर्वेदिक औषधालय पहुंचे. चिकित्सक डॉ. नागेंद्र नारायण ने दवाईयां दी औ…और पढ़ें

X

Image 

Image 

हाइलाइट्स

  • मनोरंजन विसवाल आयुर्वेद से स्लिप डिस्क से ठीक हुए.
  • डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी.
  • पांच महीने में आयुर्वेद से स्वस्थ हो गए.

कोरबा. आजकल स्लिप डिस्क की समस्या एक आम बीमारी बनती जा रही है, जिससे पीड़ित लोगों को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. कुछ मामलों में तो मरीजों को सर्जरी तक करवानी पड़ती है. ओडिशा के एक युवक भी इसी समस्या से जूझ रहे थे और डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दे दी थी. मनोरंजन बिसवाल, जो ओडिशा के रहने वाले हैं और कोरबा जिले में कार्यरत हैं, लंबे समय से स्लिप डिस्क से पीड़ित थे.

उनकी हालत इतनी खराब थी कि चलना, उठना और बैठना भी मुश्किल हो गया था. उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया, जिन्होंने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी. ऑपरेशन के डर से परेशान मनोरंजन ने अंत में आयुर्वेद पर भरोसा करने का फैसला किया.

पांच महीने में हो गए स्वस्थ

थक हारकर मनोरंजन बिसवाल आयुर्वेदिक औषधालय पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने मरीज की एक्स-रे रिपोर्ट देखी और नाड़ी परीक्षण किया. इसके बाद, उन्होंने आयुर्वेदिक दवाइयां, नियम और परहेज बताए. मनोरंजन ने डॉक्टर के निर्देशों का पालन पूरी निष्ठा से किया और फिर चमत्कार हो गया. मात्र 5 महीने में ही मनोरंजन पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. अब वे दर्द से पूरी तरह राहत पा चुके हैं. मनोरंजन आयुर्वेद के इस उपचार को किसी चमत्कार से कम नहीं मानते, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की नौबत बता दी थी, वहीं वे मात्र परहेज और नियमों का पालन करके पूरी तरह स्वस्थ हो गए.

आयुर्वेद में गंभीर बीमारी का इलाज संभव

मनोरंजन का कहना है कि उन्हें आयुर्वेद पर पूरा विश्वास हो गया है और अब वे दूसरों को भी आयुर्वेद अपनाने की सलाह देते हैं. उनका अनुभव यह साबित करता है कि आयुर्वेद में गंभीर बीमारियों का भी सफल इलाज संभव है. यह उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो स्लिप डिस्क जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं और ऑपरेशन से डर रहे हैं. आयुर्वेद, सही मार्गदर्शन और नियमों के पालन के साथ, एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार विकल्प हो सकता है.

homelifestyle

डॉक्टर ने कह दिया ऑपरेशन ही है एकमात्र विकल्प, आयुर्वेदिक दवाई से हो गए ठीक

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-slip-disc-problem-manoranjan-viswal-recovered-from-ayurvedic-medicine-rules-and-abstinence-helped-local18-9053290.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img