Wednesday, November 12, 2025
22 C
Surat

Vastu Tips: भूमि दोष आपकी जिंदगी को कर देगा बर्बाद, इसे दूर करने के जानें ये अचूक वास्तु उपाय


Last Updated:

Vastu Tips: भूमि दोष व्यक्ति के जीवन को कई तरह से प्रभावित कर सकता है, इसलिए भूमि का चयन करते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा वाली भूमि नौकरी, व्यापार, और मानस…और पढ़ें

भूमि दोष आपकी जिंदगी को कर देगा बर्बाद, इसे दूर करने के जानें ये अचूक उपाय

वास्तु में भूमि दोष

हाइलाइट्स

  • भूमि दोष से नौकरी और व्यापार में समस्याएं हो सकती हैं.
  • भूमि की ऊर्जा पहचानने के लिए पानी और मिट्टी का परीक्षण करें.
  • भूमि दोष से बचने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में ऊंचे भवन न हों.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में भूमि को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. भूमि में मौजूद ऊर्जा व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे नौकरी और व्यापार को प्रभावित कर सकती है. अगर भूमि में नकारात्मक ऊर्जा है तो यह व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं पैदा कर सकती है. यहां जानते हैं भूमि दोष और उसके उपाय को लेकर वास्तुशास्त्री अशोक कुमार पंडित क्या बता रहे हैं.

भूमि की ऊर्जा कैसे पहचानें: भूमि की ऊर्जा सकारात्मक है या नकारात्मक इसे पहचानने के कई तरीके हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर का वास्तु बिगड़ जाए उससे पहले निकाल फेंके ये 4 चीजें, नहीं तो बुरे दिन की हो जाएगी शुरुआत

पानी का परीक्षण: भूमि में एक गड्ढ़ा खोदें और उसमें पानी भर दें. वहां से पूर्व दिशा की ओर 100 कदम चलें. अगर गड्ढे का पानी पूरा है तो भूमि बहुत ही अच्छी है. अगर आधा शेष है तो भूमि मध्यम फल देने वाली है. अगर पानी पूरी तरह से सूख जाए तो भूमि व्यक्ति के लिए भाग्यशाली नहीं है.

मिट्टी का रंग: भूमि की मिट्टी अगर पीली या सफेद है तो वह बेहतर मानी जाती है. अगर लाल वर्ण की है तो मध्यम और काले वर्ण की है तो इसे दोषपूर्ण माना गया है.

भूमि दोष के प्रभाव
भूमि दोष के कारण व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: नहाने के बाद भूलकर भी ना करें ये 5 काम, दरिद्रता का घर में हो जाएगा वास, राहु-केतु की पड़ेगी बुरी दृष्टि

  • नौकरी में बाधाएं आ सकती हैं.
  • व्यापार में नुकसान हो सकता है.
  • आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है
  • मानसिक तनाव हो सकता है।

भूमि दोष से बचने के उपाय

  • अपना मकान या कार्यस्थल ऐसी जगह न बनाएं और न ही खरीदें जिसके उत्तर-पूर्व दिशा में ऊंचे भवन या पर्वत अथवा पीपल का पेड़ हो.
  • जिस भूखंड पर भवन बनाना हो, वहां कुछ दिनों के लिए गायों और बछड़ों को रखना चाहिए. उनके गोबर और मूत्र से वह भूमि शुद्ध हो जाती है.
  • भवन के लिए भूमि खरीदते समय ध्यान रखें कि उसके दक्षिण-पश्चिम में गड्ढे, तालाब अथवा नदी आदि न हो ऐसी जगह धन हानि का कारण बनती है.
  • जिस भूमि पर छोटे-छोटे अनेक गड्ढ़े हों वास्तु के अंतर्गत वह भूमि भी अशुभ कही गई है. ऐसी भूमि को त्यागना ही सही माना जाता है.
  • ऐसी भूमि जिस पर जल्दी अग्नि न जले या जलकर बुझ जाए वह कभी फलदायी नहीं होती. जिस भूमि पर खड़े होने पर मन में बेचैनी या उद्विग्नता महसूस हो वह भूमि भाग्य का नाश करने वाली होती है.
  • कई बार भूखंड पर बहुत पुराने वृक्ष होते हैं. वास्तु के अनुसार ऐसा भूखंड भी निवास के लिए अयोग्य होता है.
  • जिस भूमि की नींव खोदते समय स्वर्ण, चांदी, धन, रत्न या अन्य कोई रत्न प्राप्त हो वह अत्यंत शुभ और श्रेष्ठ फल प्रदान करती है. इसके विपरीत कोयला और हड्डियां निकलने पर उस भूमि को अशुभ समझना चाहिए.
homeastro

भूमि दोष आपकी जिंदगी को कर देगा बर्बाद, इसे दूर करने के जानें ये अचूक उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/land-defect-will-ruin-your-life-know-these-infallible-vastu-remedies-to-remove-it-9039627.html

Hot this week

सांवरे की छवि दिल बसा के… खाटू श्याम का बहुत ही प्यारा भजन, सुनने मात्र से खुश होंगे शीश के दानी!

https://www.youtube.com/watch?v=gq2UGpMBw24 कलियुग के देव खाटू श्याम की महिमा अपार...

Topics

pressure cooker gas leakage fix। कुकर ठीक करने के देसी उपाय

Cooker Gas Leak Problem: किचन में प्रेशर कुकर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img