Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Dhanbad News: धनबाद में एक बेहद अनोखा और आकर्षक मोमोज स्टॉल चल रहा है, जो एक बैटरी चालित गाड़ी (टोटो) पर स्थित है. इस स्टॉल पर मोमोज की 8 से ज्यादा वैराइटीज़ मिलती हैं, जिनमें कुरकुरे मोमोज, चिली गार्लिक मोमोज …और पढ़ें
धनबाद में यूनिक ‘चलती फिरती’ मोमोज गाड़ी, 8 से ज्यादा वैराइटीज़ के स्वाद के दीवा
हाइलाइट्स
- धनबाद में बैटरी चालित गाड़ी पर मोमोज स्टॉल
- 8 से ज्यादा वैरायटी के मोमोज उपलब्ध
- शाम 4 से रात 9:30 बजे तक खुला रहता है स्टॉल
धनबाद. धनबाद में स्ट्रीट फूड का क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है, खासकर मोमोज के प्रति लोगों का आकर्षण तेजी से बढ़ा है. इसी कड़ी में धनबाद के एक खास फूड स्टॉल की चर्चा हो रही है, जहां एक अनोखे अंदाज में मोमोज बेचे जाते हैं. यह कोई आम ठेला या दुकान नहीं, बल्कि एक बैटरी वाली गाड़ी (टोटो) है, जिसे मोमोज बेचने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. इस चलते-फिरते मोमोज स्टॉल के संचालक विवेक कुमार ने इस अनोखे तरीके से बिजनेस करने के बारे में सोचा है, जो ग्राहकों को न सिर्फ बेहतरीन स्वाद देता है, बल्कि यूनिक आइडिया के चलते लोगों का ध्यान भी आकर्षित करता है.
विवेक कुमार के इस स्टॉल पर 8 से 9 तरह के मोमोज मिलते हैं, जो लोगों को लाजवाब स्वाद का अनुभव कराते हैं. इनमें खासतौर पर फ्राइड मोमोज, एक्सट्रीम मोमोज, चिली गार्लिक मोमोज, कुरकुरे मोमोज, मलाई गरेबी, तंदूरी गरेबी और पेरी पेरी मोमोज शामिल हैं. इनमें से कुरकुरे मोमोज, चिली गार्लिक और तंदूरी गरेबी मोमोज को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
विवेक बताते हैं कि उन्होंने यह गाड़ी दिल्ली से मंगवाई थी. उन्होंने एक वीडियो में इस तरह के फूड स्टॉल का विज्ञापन देखा और फिर वहाँ से आँडर किया और फिर इसे अपने बिजनेस के लिए एक नया जरिया बना लिया. उनका मानना है कि इस तरह की चलती-फिरती दुकान लोगों को आकर्षित करती है और यह बिजनेस के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है. यह मोमोज स्टॉल शाम 4 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला होता है, लेकिन शाम 7 से 8 बजे के बीच यहां ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. मोमोज की अनोखी वैराइटी और लाजवाब स्वाद के कारण हर रोज़ नए ग्राहक भी यहां पहुंच रहे हैं. वहां मौजूद एक ग्राहक अम्रालिका सिन्हा, जो पटना से अपने पति और बच्चों के साथ धनबाद घूमने आई थीं, उन्होंने बताया कि इस स्टॉल पर मिलने वाले मोमोज का स्वाद बेहद खास है.
उन्होंने कहा, यहां के मोमोज का स्वाद बाकी जगहों से अलग है . शयद यह कुछ अलग स्पाइसी मिलाते होंगे शायद यही वजह है कि इनका टेस्ट इतना लाजवाब लगता है.. धनबाद में इस तरह की अनोखी पहल ने फूड लवर्स के लिए एक नया ठिकाना दे दिया है. अगर आप भी मोमोज के शौकीन हैं, तो इस चलते-फिरते मोमोज स्टॉल पर जाकर इसका जायका जरूर लें!
Dhanbad,Jharkhand
February 23, 2025, 17:06 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-toto-momos-stall-taste-amazing-momos-with-tea-at-this-unique-stall-in-dhanbad-local18-9053490.html







