Last Updated:
दूध वाली चाय पीना अधिकतर लोगों को पसंद है. कई बार सुबह उठते ही चाय पत्ती खत्म हो जाती है. कुछ लोगों को हर्बल टी, ग्रीन टी पीना पसंद नहीं होता है. ऐसे में आप परेशान न हों. यदि आप कड़क चाय पीना पसंद करते हैं तो फ…और पढ़ें
टी बैग को चाय बनाते समय इस्तेमाल करने का तरीका.
हाइलाइट्स
- टी बैग से कड़क दूध वाली चाय आप बना सकते हैं.
- एक कप पानी में टी बैग डालकर उबालें.
- दूध और चीनी मिलाकर फिर से उबालें, चाय तैयार है.
How to make tea with tea bag: भारत में चाय (Tea) पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. खासकर, दूध वाली चाय लोग अधिक पीना पसंद करते हैं. बेशक, आप हर्बल टी जैसे ग्रीन टी, ब्लैक टी पिएं, लेकिन जब तक एक कप गर्मा गर्म दूध वाली कड़क चाय ना मिल जाए, दिन की शुरुआत सही से नहीं होती है. चाय की एक घूंट शरीर में जाते ही चाय लवर्स को जैसे एनर्जी मिल जाती है. नॉर्मली दूध वाली चाय चीनी, चाय पत्ती, पानी और अदरक डालकर लोग बनाते हैं. कई बार अचानक ही चाय पत्ती का डब्बा खाली मिलता है तो सारा मूड ऑफ हो जाता है. अब सुबह-सुबह कोई दुकान भी नहीं खुली होती है. ऐसी स्थिति में चाय कैसे पी जाए? आप चाय पत्ती नहीं होने पर भी चाय बना सकते हैं. बस इसके लिए आपको चाहिए टी बैग. जी हां, वही टी बैग जो रेस्तरां, होटल, ऑफिस में आप चाय की प्याली में डिप करके चाय बनाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं चाय पत्ती खत्म हो जाए तो टी बैग से चाय कैसे बना सकते हैं.
टी बैग से कड़क चाय कैसे बनाएं?
मार्केट में अब कई तरह के टी बैग मिलते हैं. आप अपना फेवरेट फ्लेवर वाला टी बैग का पैकेट खरीद कर भी घर में रख सकते हैं, ताकि कभी चाय पत्ती खत्म हो जाए तो आप एक कप चाय तो सुबह के समय पी ही सकें.
चाय के बर्तन को गैस चूल्हे पर रखें. अब आप इसमें एक कप पानी और 1 टी बैग डाल दें.आंच तेज ही रखें. पानी को उबलने दें. अब आंच को धीमी करके 2-3 मिनट तक उबलने दें. जब पानी आधा बच जाए तो आप इसमें से टी बैग को निकाल दें. अब इसमें आधा कप दूध डाल दें.
अब आधा चम्मच या जितनी मीठी चाय पीना पसंद करते हैं, उस हिसाब से चीनी डाल दें. आप इसमें शहद भी डालकर चाय बना सकते हैं. अब इसमें उबाल आने दें और एक मिनट उबलने दें, ताकि चाय में दूध और चीनी सही से मिक्स हो जाए. तैयार है आपकी कड़क टी बैग दूध वाली चाय. इसे आप कप में सर्व करके गर्मा गर्म पिएं.
इसे भी पढ़ें: दूध वाली चाय बनाते समय अदरक घिस कर डालें या कूट कर? 90% से भी अधिक लोग Ginger डालते समय करते हैं ये गलती
February 24, 2025, 08:43 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-strong-milk-tea-using-tea-bag-on-gas-many-people-do-not-know-this-simple-trick-tea-bag-se-doodh-wali-chai-kaise-banate-hain-9054634.html







