Wednesday, November 19, 2025
24 C
Surat

MahaShivratri 2025: महाशिवरात्रि पर महादेव को इस तरह लगाएं चंदन, पितरों को मिलेगा मोक्ष, बिगड़े कार्य भी बनेंगे!


Last Updated:

Maha Shivratri 2025 Special : महादेव को सात स्थानों पर चंदन लगाने से पितरों को मोक्ष मिलता है. शिवलिंग चंदन लगाने से आपको वैकुंठ की प्राप्ति होती है और साथ ही सभी प्रकार के रोग और शोक दूर हो जाते हैं.

महाशिवरात्रि पर महादेव को इस तरह लगाएं चंदन, पितरों को मिलेगा मोक्ष!

महाशिवरात्रि पर महादेव को सात स्थानों पर चंदन लगाएं.

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि पर महादेव को सात स्थानों पर चंदन लगाएं.
  • शिवलिंग, गणेश, कार्तिकेय, अशोक सुंदरी, जलाधारी, शिवलिंग के पीछे, नंदी के सींग.
  • इस विधि से पितरों को मोक्ष मिलता है.

Maha Shivratri 2025 Special : भगवान भोलेनाथ के भक्त उन्हें चंदन त्रिपुंड लगाकर प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. चंदन लगाने के लिए यह लोग भस्म, लाल चंदन, सफेद चंदन, रोली इत्यादि का प्रयोग करते हैं और पूर्ण श्रद्धा के साथ महादेव को यह चंदन अर्पित करते हैं. महादेव को चंदन लगाने के कई तरीके शास्त्रों में बताए गए हैं. विश्व प्रसिद्ध कथावाचक, मध्य प्रदेश के सीहोर निवासी पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताया गया कि महादेव को चंदन किस तरह लगाना उत्तम होता है. उनके द्वारा बताए गए तरीके से चंदन लगाने से पितरों की शांति होती है और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है. शिव पुराण की कथा के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि महादेव को सात जगह चंदन के टीके लगाए जाते हैं.आइये विस्तार से समझते हैं ये सात स्थान कौन से हैं.

भगवान शिव को त्रिपुंड लगाने से मानसिक शांति और मिलता है नवग्रह दोषों से छुटकारा, जानें त्रिपुंड लगाने का सही तरीका

इस तरह लगाएं महादेव को चंदन : सबसे पहले चंदन बाबा की शिवलिंग के उपर लगाया जाता है. दूसरा चंदन का टीका गणेश जी पर (शिवलिंग के सीधे हाथ की तरफ) लगाया जाता है. उनके द्वारा बताया गया कि तीसरा टीका सदानंद कार्तिकेय जी के उपर(शिवलिंग के उल्टे हाथ की तरफ) लगाया जाता है. चौथा टीका अशोक सुंदरी के उपर लगाया जाता है. पांचवा टीका महादेव की जलाधारी(जहां से जल प्रवाह होता है) पर लगाया जाता है. छटा टीका शिवलिंग का जल बह रहा है इसके ठीक विपरीत यानी पीछे की ओर लगाया जाता है.सातवा और अंतिम टीका महादेव के पास रखे नंदी के दोनों सिंगों पर लगाया जाता है. इस तरह महादेव को सात बार टीका लगाया जाता है.

Success Tips: किसी भी क्षेत्र में सफलता की गारंटी हैं ये उपाय, आजमाकर तो देखें, बेहतर रिजल्ट मिलेगा

पितरों को मिलता है मोक्ष : महादेव को इस तरह टीका लगाने से ही उनका पूजन पूर्ण माना जाता है. अगर इस विधि के अलावा आप महादेव को टीका लगाते हैं तो यह पूर्ण नहीं माना जाता है. इस प्रकार टीका लगाने से आपके पितरों को मोक्ष मिलता है. वे किसी भी योनि में किसी भी रूप में हों उन्हें शांति मिलती है. श्रीधाम में श्री जी के चरणों में स्थान की प्राप्ति होती है.इस तरह शिवलिंग पर सात स्थानों पर टीका लगाने से आपको वैकुंठ की प्राप्ति होती है और साथ ही सभी प्रकार के रोग और शोक दूर हो जाते हैं.

homeastro

महाशिवरात्रि पर महादेव को इस तरह लगाएं चंदन, पितरों को मिलेगा मोक्ष!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-maha-shivratri-2025-special-puja-vidhi-lord-shiva-apply-sandalwood-chandan-in-this-way-benefits-of-pitru-moksha-9054886.html

Hot this week

Topics

Mulank 1 Personality। मूलांक 1 वाले का व्यक्तित्व

Mulank 1 Personality: अंक ज्योतिष में हर मूलांक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img