Agency:Bharat.one Uttar Pradesh
Last Updated:
लखनऊ का रॉयल कैफे हजरतगंज में स्थित है और स्वाद में बेजोड़ है. यहां की बास्केट चाट 280 रुपये में मिलती है और बेहद फेमस है. शाहरुख खान जैसे सेलिब्रिटी भी इसके दीवाने हैं.
रॉयल कैफे, लखनऊ
हाइलाइट्स
- रॉयल कैफे की बास्केट चाट 280 रुपये में मिलती है.
- शाहरुख खान जैसे सेलिब्रिटी भी बास्केट चाट के दीवाने हैं.
- रॉयल कैफे हजरतगंज में स्थित है और स्वाद में बेजोड़ है.
लखनऊ: लखनऊ का रॉयल कैफे न सिर्फ शहर की शान है, बल्कि स्वाद में भी बेजोड़ है. चाहे वह बड़ी शादियों में कैटरिंग हो या स्वाद की बात, रॉयल कैफे का मुकाबला पूरे लखनऊ में कहीं नहीं है. यह कैफे हजरतगंज इलाके में स्थित है और यहां सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है. इसके पास से गुजरते वक्त आपको यह खुद ही समझ में आ जाएगा कि रॉयल कैफे की महक हवा में फैली हुई है. जिसकी वजह है यहां मिलने वाले आइटम्स. यहां हर एक आइटम देसी घी में बनाया जाता है.
बास्केट चाट है फेमस
रॉयल कैफे के जितने भी आइटम्स हैं, उन सभी में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चित है वो है बास्केट चाट. यह बास्केट चाट 280 रुपये में एक प्लेट मिलता है और इस पर पूरे लखनऊ के लोग फिदा हैं. बास्केट चाट का आकार इतना बड़ा होता है कि एक व्यक्ति इसे अकेले नहीं खा सकता. इसके अलावा यहां की आलू टिक्की, पानी के बतासे, कुल्फी और फालूदा भी बेहद फेमस हैं.
बास्केट चाट के दीवाने
रॉयल कैफे की बास्केट चाट के शौकिन सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी हैं. जब भी ये सेलिब्रिटी लखनऊ आते हैं, तो वे रॉयल कैफे का बास्केट चाट जरूर खाते हैं. इसके अलावा, यहां पर एक फोटो फ्रेम भी लगाया गया है, जिसमें शाहरुख खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बास्केट चाट की दीवानी आरुषि ने बताया कि वह हर वीकेंड पर यहां आकर बास्केट चाट का आनंद लेती हैं.
रॉयल कैफे की बास्केट चाट और अन्य व्यंजन लोगों को बार-बार आने के लिए मजबूर कर देते हैं.
Lucknow,Uttar Pradesh
February 24, 2025, 18:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-if-you-want-to-eat-lucknows-most-famous-basket-chaat-then-come-to-royal-cafe-local18-9041349.html







