Last Updated:
Home Remedies for Dental Problems: अगर आप को ठंडा गर्म खाने पर या पीने पर दांतों में झनझनाहट होती है, तो आपको किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है, आपका इसका समाधान इस छोटे से पत्ते के इस्तेमाल से कर सकते ह…और पढ़ें
घरेलू तरीकों से भी दांत की परेशानी को किया जा सकता है ठीक
हाइलाइट्स
- तुलसी के पत्ते दांतों की झनझनाहट में राहत देते हैं.
- तुलसी के पत्तों का पेस्ट मसूड़ों की कमजोरी दूर करता है.
- तुलसी से दांतों की सड़न और सांस की बदबू भी ठीक होती है.
जमुई. कई बार जब लोग कुछ गरम या ठंडा खाना खा रहे होते हैं या चाय या कोई ड्रिंक पी रहे होते हैं, तब उनके दांतों में झनझनाहट महसूस होती है. अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको किसी चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे इस परेशानी को ठीक कर सकते हैं. आयुष चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी (बीएएमएस) बताते हैं कि यह समस्या दांतों के इनेमल (ऊपरी सुरक्षा परत) के कमजोर होने या मसूड़ों के पीछे हटने के कारण होती है, जिससे नसें खुली रह जाती हैं और ठंडा-गर्म लगने पर तेज झनझनाहट महसूस होती है. इस समस्या के लिए आधुनिक दवाओं के बजाय आयुर्वेदिक उपायों में तुलसी के पत्ते एक कारगर प्राकृतिक इलाज माना जाता है, जो दांतों की मजबूती के साथ-साथ झनझनाहट को कम करने में मदद कर सकते हैं.
इस तरह करें उपयोग
डॉ. तिवारी के बताते हैं, कि तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दांतों की सुरक्षा परत को मजबूत बनाते हैं और मसूड़ों की कमजोरी को दूर करते हैं. वे बताते हैं, कि तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर दांतों और मसूड़ों पर लगाने से झनझनाहट की समस्या में राहत मिलती है. इसके अलावा, तुलसी के पत्तों का पाउडर बनाकर उससे दिन में दो बार मंजन करने से भी दांतों का इनेमल मजबूत होता है और ठंडा-गर्म खाने से होने वाली परेशानी कम होती है. आगे व बताते हैं, कि झनझनाहट की समस्या होने पर रोजाना सुबह तुलसी के पत्तों को चबाने से दांतों की संवेदनशीलता धीरे-धीरे खत्म हो सकती है.
इन समस्याओं में भी तुलसी है कारगर
आयुष चिकित्सक ने बताया कि तुलसी के पत्तों का अर्क निकालकर गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करने से भी संक्रमण दूर होता है, और दांतों के चारों ओर एक सुरक्षा कवच बनता है. यह उपाय दांतों की जड़ों को मजबूत करने और नसों की संवेदनशीलता कम करने में कारगर है. डॉ. तिवारी ने बताया कि तुलसी के पत्ते न केवल झनझनाहट कम करते हैं, बल्कि दांतों की सड़न, मसूड़ों से खून आने और सांस की बदबू जैसी समस्याओं को भी ठीक करने में मददगार होते हैं. नियमित रूप से तुलसी का इस्तेमाल करने से दांत स्वस्थ और मजबूत बने रहते हैं.
February 25, 2025, 08:22 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-basil-leaves-it-also-removes-the-problem-of-tingling-teeth-decay-and-bad-breath-know-how-to-use-it-local18-9057046.html







