Tuesday, October 21, 2025
35 C
Surat

Lassi and Mango Rabdi worked like nectar for Shiva devotees, it is very good for health along with energy


Last Updated:

Special Mango Rbadi: जोधपुर के मिश्रिलाल की दुकान पर महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी, जहां नई मेंगो रबड़ी और विभिन्न फ्लेवर की लस्सी ने उन्हें गर्मी में राहत दी. केवल शिवरात्रि पर ही नहीं, बल्कि 365 दि…और पढ़ें

X

मैंगो

मैंगो लस्सी

हाइलाइट्स

  • जोधपुर में मिश्रिलाल की दुकान पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी.
  • नई मेंगो रबड़ी और विभिन्न फ्लेवर की लस्सी ने गर्मी में राहत दी.
  • मिश्रिलाल की दुकान पर 365 दिन अलग-अलग फ्लेवर की लस्सी मिलती है.

 जोधपुर. महाशिवरात्रि का पर्व आते ही हर कोई ऐसी चीज खाना चाहता है जो उन्हें एनर्जी देने के साथ-साथ गर्मी में राहत भी दे. ऐसे में जोधपुर के मशहूर मिश्रिलाल की लस्सी की बात करें तो यहां अलग-अलग फ्लेवर की लस्सी पीने के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ नजर आई. शिव भक्त व्रत के दौरान लस्सी, रबड़ी, पेड़ा आदि खाने के लिए पहुंचे, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ गर्मी में राहत भी प्रदान कर रहे थे.

शिव भक्तों को खूब पसंद आई नई मेंगो रबड़ी 
जोधपुर के घंटाघर स्थित मिश्रिलाल की दुकान पर सुबह से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया, जो दिनभर जारी रहा. व्रत के दौरान लस्सी शिव भक्तों के लिए अमृत का काम कर रही थी. इस बार व्रत को देखते हुए एक नई मेंगो रबड़ी की शुरुआत की गई, जो खूब पसंद की जा रही है.

इस तरह रखते हैं स्वाद बरकरार
प्रसिद्ध मिश्रिलाल दुकान की पांचवी पीढ़ी, धीरज अरोड़ा ने लोकल-18 से खास बातचीत में बताया कि लस्सी के अलावा मेंगो रबड़ी भी काफी प्रसिद्ध है, जो इस बार शुरू की गई है. व्रत के दौरान आने वाले लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. ज्यादातर शिव भक्त ही आज यहां पहुंचे हैं. हम इसका टेस्ट मेनटेन रखने के लिए खुद शुद्ध दूध लाते हैं, उससे दही बनाते हैं और फिर 24 घंटे रखते हैं. इस दही से हम लस्सी बनाते हैं और उसमें इलायची आदि डालकर विशेष लस्सी तैयार करते हैं.

व्रत के साथ 365 दिन मिलती है विशेष लस्सी
यहां पर केवल शिवरात्रि पर ही नहीं, बल्कि 365 दिन अलग-अलग फ्लेवर की लस्सी मिलती है, जो कहीं और नहीं मिलती. यहां पर स्ट्रॉबेरी लस्सी से लेकर मेंगो रबड़ी आदि मिलती है, जो गर्मी में राहत प्रदान करती है. यह दुकान सैकड़ों साल पुरानी है और काफी प्रसिद्ध है. यहां देशी-विदेशी पर्यटक भी लस्सी का आनंद लेते नजर आते हैं.

homelifestyle

शिवभक्तों के लिए एनर्जी ड्रिंक बन गया ये खास पदार्थ, मेंगो रबड़ी ने मचाई धूम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-lassi-and-mango-rabdi-worked-like-nectar-for-shiva-devotees-it-is-very-good-for-health-along-with-energy-local18-ws-b-9061501.html

Hot this week

सर्दियों में घर पर बनाएं टेस्टी ब्लैक पेपर चिकन रेसिपी

Black Pepper Chicken Recipe: बढ़ती ठंड में खाने...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img