Tuesday, November 4, 2025
24.6 C
Surat

Char Dham in Mathura : यहां के दर्शन मात्र से मिलता है चार धाम का फल, देखते ही बनती है भव्यता और दिव्यता


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Char Dham in Mathura : जो व्यक्ति चार धाम यात्रा पर नहीं जा सकता वो यहां आकर इन जगहों के दर्शन कर चार धाम यात्रा का फल कमा सकता है. अगर आप यहां दर्शन के लिए जा रहे हैं कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

X

यहां

यहां आकर इन जगहों के दर्शन कर चार धाम यात्रा का फल कमा सकता है

हाइलाइट्स

  • मथुरा के इस मंदिर में दर्शन से चार धाम यात्रा का फल मिलता है.
  • छटीकरा में स्थित चार धाम मंदिर की भव्यता और दिव्यता आकर्षित करती है.
  • मंदिर में प्रवेश मुफ्त है, लेकिन सुरक्षा जांच के बाद ही अनुमति है.

मथुरा. कान्हा की नगरी को आस्था नगरी के नाम से भी जाना जाता है. कृष्ण नगरी वृृंदावन में एक ऐसा धाम है, जहां दर्शन मात्र से चार धाम यात्रा का फल मिलता है. यहां के चार धाम मंदिर की दिव्यता और भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. अगर आप चार धाम नहीं जा पा रहे तो यहां दर्शन कर चार धाम यात्रा का पुण्य पा सकते हैं. आइये जानते हैं कि मथुरा के चार धाम में क्या-क्या मौजूद है और किस तरह यहां प्रवेश मिलेगा. मथुरा के छटीकरा स्थित नेशनल हाइवे 19 पर बना है चार धाम मंदिर. इस मंदिर की कारीगरी और यहां की रंग बिरंगी लाइटें देखते ही बनती हैं. अगर आप यहां दर्शन के लिए जा रहे हैं कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा.

खींच लेता है आकर्षण

मंदिर में प्रवेश लेने से पहले आपको टिकट लेना होगा. ये प्रवेश टिकट बिल्कुल मुफ्त है. थोड़ा सा आगे चलने पर सबसे पहले आपको सिक्योरिटी चेक के लिए रोका जाएगा. अगर आपके पास पान मसाला या बीड़ी तंबाकू आदि नशे का सामान है, तो आपको वो सब बाहर ही छोड़ना पड़ेगा. मंदिर में प्रवेश करते ही भगवान शिव के पुत्र गणेश जी महाराज के दर्शन होंगे. गणेश जी की विशाल प्रतिमा आने वाले लोगों को अपनी ओर खींच लेती है. यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चार धाम दर्शन का पुण्य मिलता है. मथुरा से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित है छटीकरा में मां वैष्णो देवी मंदिर के पीछे बना है.

यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं. Bharat.one की टीम से बात करते हुए एक श्रद्धालु ने कहा कि यहां आकर उनका मन प्रसन्न हो गया. भगवान शिव का परिवार पूरा यहां मौजूद है. भगवान शिव की विशाल प्रतिमा लोगों को अपनी ओर खींचती है.

homelifestyle

मथुरा में दर्शन मात्र से मिलता है चार धाम का फल, देखते ही बनती है भव्यता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-char-dham-in-mathura-one-gets-the-fruits-of-char-dham-just-by-visiting-here-char-dham-temple-local18-9059339.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 4 November 2025 Todays Horoscope । 4 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img