Tuesday, October 14, 2025
23.5 C
Surat

नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ का बेस्ट प्लेस है ये रेस्टोरेंट, स्वाद ऐसा जो एक बार चख लिया तो भूलना मुश्किल!


Last Updated:

लखनऊ के हजरतगंज में स्थित करीम रेस्टोरेंट नॉनवेज के लिए प्रसिद्ध है. यहां का नॉनवेज घर जैसा स्वादिष्ट होता है और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

X

करीम

करीम रेस्टोरेंट, लखनऊ 

हाइलाइट्स

  • लखनऊ के हजरतगंज में करीम रेस्टोरेंट नॉनवेज के लिए प्रसिद्ध है.
  • करीम रेस्टोरेंट का नॉनवेज स्वाद में घर जैसा होता है.
  • करीम रेस्टोरेंट सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है.

लखनऊ: अगर आप लखनऊ में बेहतरीन नॉनवेज खाने की तलाश में हैं, तो हजरतगंज स्थित करीम रेस्टोरेंट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह फेमस रेस्टोरेंट सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है जो नॉनवेज लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. करीम रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यह सिर्फ लखनऊ में ही नहीं, बल्कि भारत के कई बड़े शहरों में भी अपनी स्वादिष्ट डिशेज के लिए मशहूर है. हालांकि, लखनऊ के करीम रेस्टोरेंट का स्वाद और माहौल इसे खास बना देता है.
यहां आपको वेज और नॉनवेज दोनों तरह के व्यंजन मिल जाएंगे, लेकिन खासतौर पर नॉनवेज प्रेमियों की यहां दिनभर भीड़ लगी रहती है. करीम रेस्टोरेंट सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है, जिससे आप अपनी सुविधानुसार यहां आकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं.

घर जैसा स्वाद, सीक्रेट मसाले का जादू
करीम रेस्टोरेंट का नॉनवेज स्वाद में बिल्कुल घर जैसा होता है, जो इसे खास बनाता है. इस रेस्टोरेंट की खासियत इसका सीक्रेट मसाला है, जो हर डिश को बेहद लाजवाब बना देता है. यहां का नॉनवेज हमेशा ताजा और गरमा-गरम परोसा जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.
इसके अलावा, करीम रेस्टोरेंट में सफाई और हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे ग्राहकों को यहां एक शानदार एक्सपीरियंस मिलता है. यही वजह है कि लखनऊ के लोग यहां बार-बार आना पसंद करते हैं. इस रेस्टोरेंट में फुल प्लेट चिकन बिरयानी 600 रुपये इसके अलावा मटन और चिकन की अन्य डिशेज अलग-अलग रेट पर मिलती है.

लखनऊ का सबसे बेहतरीन नॉनवेज
करीम रेस्टोरेंट में आए गोमती नगर के आशीष बताते हैं कि जब भी उन्हें नॉनवेज खाने का मन करता है, तो वे सीधे करीम रेस्टोरेंट पहुंचते हैं. उनके अनुसार, यहां का नॉनवेज में बिल्कुल घर जैसा स्वाद है इसके अलावा इस रेस्टोरेंट में सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है. वे कहते हैं, “लखनऊ में नॉनवेज का ऐसा स्वाद और कहीं नहीं मिलेगा.”
अगर आप भी बेहतरीन नॉनवेज का स्वाद लेना चाहते हैं, तो करीम रेस्टोरेंट लखनऊ जरूर जाएं और यहां के लाजवाब खाने का आनंद उठाएं.

homelifestyle

नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ का बेस्ट प्लेस है ये रेस्टोरेंट, स्वाद ऐसा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-karim-mughlai-restaurant-is-the-best-place-to-eat-non-veg-local18-9054583.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img