Last Updated:
Ballia: बहुत ही आसानी से मिलने वाला पौधा हॉलीहॉक तमाम तरह के औषधीय गुणों को खुद में समेटे होता है. इससे सूजन, गैस, पेट दर्द, माहवारी का दर्द खत्म होते हैं और स्किन प्रॉब्लम्स से भी निजात मिलती है.
हॉलीहॉक या रसिया एल्सिया औषधि…
हाइलाइट्स
- हॉलीहॉक पौधा पेट दर्द, गैस और सूजन में लाभकारी है.
- यह पौधा त्वचा रोग, बुखार और संक्रमण में भी मदद करता है.
- माहवारी दर्द और UTI में भी हॉलीहॉक रामबाण है.
बलिया: आज हम आपको एक ऐसे अद्भुत पौधे के बारे में बता रहे हैं, जो आसानी से मिल जाता है और औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे हॉलीहॉक या रसिया एल्सिया के नाम से जाना जाता है. यह छोटा सा पौधा अपने बड़े फायदों के लिए मशहूर है. खासतौर पर पेट से जुड़ी समस्याओं में यह बेहद असरदार है, लेकिन इसके फायदे यहीं तक सीमित नहीं हैं. इसमें कई रोगों को ठीक करने की अनोखी क्षमता होती है.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर, बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि हॉलीहॉक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. इसे रसिया एल्सिया भी कहते हैं. यह न केवल पुरुषों के लिए बल्कि महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इससे कई रोगों में फायदा मिलता है.
इन रोगों में लाभकारी है
इस पौधे का सही सेवन पेट दर्द, गैस को दूर भगाता है. इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और ये त्वचा रोग, बुखार, संक्रमण, माहवारी के दौरान होने वाले दर्द, गले की खराश, यूटीआई, पेशाब में जलन को भी दूर करता है. इसके सेवन से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है. साथ ही सूजन और भूख न लगने जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है. हर समस्या में उपयोग का तरीका अलग होता है और बीमारी गंभीर हो तो पहले चिकित्सक से सलाह ले लें, उसके बाद ही इसका सेवन करें.
कैसे करें इसका उपयोग?
हॉलीहॉक की पत्तियों और फूलों को पानी में उबालकर चाय की तरह पी सकते हैं. इसी तरह इसकी जड़ का काढ़ा बनाकर पीना भी लाभकारी होता है. नारियल या बादाम के तेल में इसकी पंखुड़ियां मिलाकर गर्म कर त्वचा पर लगाने से भी कई फायदे होते हैं और स्किन से संबंधित परेशानियां खत्म होती हैं. इसकी पत्तियों और फूलों का पेस्ट सूजन वाले अंग पर लगाने से आराम मिलता है. चूंकि यह एक औषधि है, इसलिए किसी भी नुकसान से बचने के लिए आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही इसका सेवन करें.
Ballia,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 15:12 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hollyhock-flower-medicinal-properties-helps-in-many-disease-know-how-to-consume-local18-9061179.html







