Thursday, October 9, 2025
28 C
Surat

Obstacles in Life : सिर्फ इस उपाय से जीवन का हर संकट होगा दूर, आज से ही शुरू करें ये उपाय


Last Updated:

Obstacles in Life: शनि देव और गणेश जी की कृपा से जीवन में रुकावटें आती हैं. शनि की दृष्टि से व्यक्ति संघर्ष करता है, जबकि गणेश की पूजा से रुकावटें दूर होती हैं. हनुमानजी की पूजा से भी सफलता मिलती है.

सिर्फ इस उपाय से जीवन का हर संकट होगा दूर, आज से ही शुरू करें ये उपाय

शनि देव की दृष्टि से व्यक्ति संघर्ष करता है.

हाइलाइट्स

  • शनि देव की दृष्टि से व्यक्ति संघर्ष करता है.
  • गणेश जी की पूजा से रुकावटें दूर होती हैं.
  • हनुमानजी की पूजा से सफलता मिलती है.

Obstacles in Life : अक्सर लोगों द्वारा सुनने में आता है कि मेरे कोई भी काम नहीं बन रहे हैं. मैं किसी भी काम के लिये कहीं भी जाऊं तो वाह काम नहीं होता. हर काम में व्यवधान हो जाता है.अचानक चोट,एक्सीडेंट या बीमारियों ने मेरे घर को घेर लिया है. जीवन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जी हां ऐसी अनेकों समस्याओं की जिम्मेदारी शनि देव,गणेश जी की होती है. शनिदेव जिस व्यक्ति पर अपनी दृष्टि डाल देते हैं वह व्यक्ति अचानक ही संघर्ष करना शुरू हो जाता है. शनिदेव जिस व्यक्ति पर कुपित हो जाते हैं वह व्यक्ति अचानक रोग और चोट के फेर में फंस जाता है.इसी तरह यदि किसी भी पूजन में गणपति की उपेक्षा हो जाये तो भी गणपति हर काम में विघ्न उत्पन्न करते हैं.

Marriage Solution Tips: शादी में आ रही है समस्या तो करें ये आसान उपाय, तुरंत बजेगी शहनाई!

शनि महाराज और रुकावट : कई बार लोग कहते है की हमारे हर कार्य में रूकावट आती है. हमारा कोई कार्य होता नही, इसका कारण शनि महाराज होते है. शनिदेव की चाल अत्यंत धीमी है. वह जिसे भी अपनी दृष्टि में लेते है उसकी चाल भी वे रोक देते है, या सामने वाला व्यक्ति बीमार पढ़ जायेगा या उसकी दुर्घटना हो जायेगी. किसी न किसी कारण से उसके काम रुकेंगे.

भगवान गणपति : गौरीपुत्र गणपति का सर शनिदेव की दृष्टि के कारण ही कटा था तथा बाद में उन्हे प्रथम पूज्य तथा विध्ण्कर्ता और हरता दोनो का दर्जा प्राप्त हुआ. जब तक हम भगवान गणेश की विधिवत पूजन नही करते तब तक हमारे कामों में रूकावटे आती रहती है.

Home Happiness Tips: इन 6 उपायों से घर में आएगी खुशहाली, मिलेगी ईश्वर की कृपा! जानें सुखी जीवन के उपाय

रुकावट दूर करने के उपाय : हनुमानजी और गणेशजी दो ऐसे देवता है जिन्हे बचपन में चोट लगी तथा इन्होने मनचाहे वरदान पायें. भगवान गणेश की पूजा के बिना शुरू किये गये कार्य में भगवान गणेश कोई न कोई रुकावट उत्पन्न कर देते है. जब हम उनके स्मरण से कोई कार्य प्रारम्भ करते है तो हमे सभी कार्य में सफलता मिलती है. एकादश रुद्र हनुमान को शनिदेव ने कृपा का वरदान दिया है. जो व्यक्ति हनुमानजी की पूजा पाठ करते है, रामचरितमानस का पाठ करते है उनके कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है साथ ही प्रत्येक मंगलवार हनुमानजी को बनारसी पान का बीड़ा अर्पित करें.इससे आपकी सभी कार्य बनने शुरू हो जाएंगे. इसके अलावा यदि आपकी सभी कार्यों में देख लो उत्पन्न हो रहा है तो गणेश जी के मंदिर जाकर उनसे जाने अनजाने में किये गये पाप एवं गलतियों की क्षमा मांग लें. इससे आपको संकटों से मुक्ति मिलना शुरू हो जाएगी.

homeastro

सिर्फ इस उपाय से जीवन का हर संकट होगा दूर, आज से ही शुरू करें ये उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-remove-life-obstacles-with-blessings-of-shani-dev-and-lord-ganesha-by-offering-paan-to-hanuman-ji-9057330.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img