Last Updated:
Sagittarius Horoscope: धनु राशि के जातकों के लिए 27 फरवरी 2025 का दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है. इस राशि के जातक व्यापार में जोखिम उठाते हैं, तो फायदा हो सकता है. 27 फरवरी को धनु राशि के जातकों की कई योजना…और पढ़ें

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- व्यापार में बड़ा फायदा हो सकता है
- प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी
- तांबे के बर्तन में जल पीना चाहिए
जमुई. 27 फरवरी 2025 को धनु राशि के जातकों के लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. इनके आर्थिक जीवन पर आज का दिन काफी बड़ा प्रभाव डाल सकता है. गौरतलब है कि 27 फरवरी के दिन फाल्गुन कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है तथा आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि पर संचार करेंगे. आज के दिन धनु राशि के जातकों को कारोबार में बड़ा फायदा मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य शत्रुघ्न झा ने बताया कि अगर इस राशि के जातक व्यापार में जोखिम उठाएं तो आपको अपार फायदा हो सकता है.
लेकिन, आज के दिन आपको किसी अलग-अलग स्रोत से धन संग्रह करने की भी नौबत आ सकती है. आज के दिन आपके धन आय के योग दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी का दिन धनु राशि के जातकों की कई योजनाएं निष्फल भी हो सकती है. इसके लिए थोड़ी सावधानी बरतनी की भी जरूरत है.
व्यापार में फायदा होने की है संभावना
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 27 फरवरी को धनु राशि के जातकों को व्यापार में बड़ा फायदा मिलने की संभावना है. आज इनके आय में वृद्धि होगी. अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आज नई जिम्मेवारियां मिल सकती है. आज कार्य स्थल पर उनके कार्य क्षेत्र में विस्तार हो सकता है तथा इन्हें जिम्मेवारियां मिलने के कारण इनकी व्यस्तता बढ़ सकती हैं. हालांकि इसका असर आपके करियर पर काफी सकारात्मक रूप से पड़ेगा और इसके चलते आपके करियर में एक नया उछाल देखने को मिल सकता है. उन्होंने बताया कि आज के दिन धनु राशि को कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए. आज अगर यह शांतिपूर्ण तरीके से बिल्कुल योजना बद्ध तरीके से कोई काम करें, तब इन्हें सफलता मिल सकती है.
प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में काफी मधुरता आएगी. उन्होंने बताया कि पार्टनर के साथ आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. अगर आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर थोड़ी बहुत कहा-सुनी हो गई थी तो आज वह दूर होने की संभावना है. आज आपका पार्टनर आपके दिल की बात समझ सकेगा. उन्होंने बताया कि आज आपको अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा तथा घर में काफी खुशनुमा माहौल रहेगा. अगर आप मार्केटिंग से जुड़ा कोई काम करते हैं तो आज वह काम पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को धनु राशि के जातकों को तांबे के बर्तन में जल पीना चाहिए, इससे उन्हें काफी फायदा पहुंच सकता है. आज के दिन का शुभ रंग सुनहरा और शुभ अंक एक है.
February 27, 2025, 12:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-sagittarius-horoscope-today-aaj-ka-dhanu-rashifal-love-career-business-drink-water-in-copper-vessel-for-success-local18-9061837.html