Last Updated:
Mulank 5 Personality : मूलांक 5 के लोग बुद्धिमान, तर्कशील और सफल व्यापारी होते हैं. इनका स्वामी बुध ग्रह है. पंडित नेहरू, विराट कोहली, काजोल और आमिर खान जैसे बड़े नाम भी मूलांक 5 से जुड़े हैं.

विराट कोहली, काजोल और आमिर खान जैसे बड़े नाम भी मूलांक 5 से जुड़े हैं.
हाइलाइट्स
- मूलांक 5 के लोग बुद्धिमान और तर्कशील होते हैं.
- पंडित नेहरू, विराट कोहली, काजोल मूलांक 5 से जुड़े हैं.
- बुध ग्रह मूलांक 5 का प्रतिनिधि ग्रह है.
Mulank 5 Personality : 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 5 माना जाता है. ये नए-नए विचार, नई युक्ति, तर्क, अनोखे, सूझबूझ से भरे होते हैं. हमेशा क्रियाशील मस्तिष्क के स्वामी अपनी वाली पर आ जाएं तो अच्छे-अच्छों की खाट खड़ी कर दे. आपका प्रतिनिधि ग्रह बुध है. यह व्यापार का कारक है अत: ऐसे लोग सफल व्यापारी होते हैं. इस वर्ष आपको पूंजी, कच्चा माल तथा श्रम प्रबंधन में विशेष योग्यता दिखानी होगी अन्यथा दिक्कतें बढ़ेंगी. संपत्ति में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. बेकार पड़ी संपत्ति को बेचने का मन बनेगा. इन पर व्यय होगा.पूरी दुनिया में पांच नंबर मूलांक को बहुत कामयाब अंक माना गया है. इस मूलांक 5 के भारत ही नहीं पूरी दुनिया में भी बहुत बड़े-बड़े नामी हस्तियां हुई है. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, क्रिकेट के स्टार विराट कोहली,फिल्म अभिनेत्री काजोल और आमिर खान जैसे बड़े कलाकार मूलांक 5 से संबंध रखते हैं.
Success Tips: किसी भी क्षेत्र में सफलता की गारंटी हैं ये उपाय, आजमाकर तो देखें, बेहतर रिजल्ट मिलेगा
कैसे निकालें मूलांक : अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी जातक का जन्म किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को होता है उसका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है. मूलांक 5 के जातक बहुत ही बुद्धिमान तर्क करने वाले और जल्दी लोगों को अपना मित्र बना लेते हैं. साथ उनकी वाणी बहुत मधुर होती है ,और उनके अंदर किसी भी कार्य को लेकर काफी एकाग्रता होती है. ऐसे जातक अपना कोई भी कार्य बहुत प्लानिंग के साथ करते हैं.
मूलांक 5 विशेष :
- मूलांक 5 के लिये शुभ दिन : 1, 3, 4, 5, 7, 8, 14 तथा 23 तारीखें.
- मूलांक 5 के लिये शुभ रंग : हल्का हरा, पिस्ता, श्वेत तथा भूरा रंग शुभ रहेंगे.
- मूलांक 5 के लिये शुभ दिवस : सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार.
- मूलांक 5 के लिये शुभ रत्न : पन्ना रत्न शुभ है.
- मूलांक 5 के लिये शुभ देवता : लक्ष्मीजी, चांदी या स्फटिक की मूर्ति स्थापित करें तथा बुधवार व्रत शांति देगा.
मूलांक 5 के लिये स्वास्थ्य : बुखार, जुकाम, छूत के रोगों से बचें. स्नायु रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर से परेशान रहेंगे. लकवा भी हो सकता है. आवेश में कोई कार्य न करें. रात्रि जागरण से हानि होगी. दूसरों से काम निकाल पाएंगे.
मूलांक 5 के लिये वित्त और व्यवसाय : धनार्जन के लिए तथा नौकरी में लाभ होगा. स्वतंत्र व्यापार में लाभ होगा. आकस्मिक धनलाभ होगा. घर में मांगलिक कार्य होंगे. नौकरी में उन्नति तथा करियर में सफलता प्राप्त होगी. विवेक का प्रयोग करें.
February 27, 2025, 11:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerology-5-success-in-business-intelligence-and-reasoning-pandit-nehru-and-virat-kohli-belongs-to-mulank-5-9038981.html