Last Updated:
Pyorrhea Home Remedies: दांतों में पायरिया होना बेहद सामान्य है. इसके होने के पीछे कई कारण हैं. इसके कई दुष्परिणाम भी हैं. जैसे मुंह से दुर्गंध आना, मसूड़ों में दर्द-सूजन, मसूड़ों में मवाद और खून आना. पायरिया क…और पढ़ें

पायरिया की समस्या में ये देसी नुस्ख़े बेहद कारगर
हाइलाइट्स
- सरसों तेल और नमक से मसाज करें, पायरिया से राहत मिलेगी.
- फिटकरी और नमक के पानी से कुल्ला करें, मसूड़ों से खून आना रुकेगा.
- हल्दी और सरसों तेल का पेस्ट मसूड़ों पर लगाएं, संक्रमण दूर होगा.
देहरादून : क्या आपके मसूड़ों से खून आता है या ब्रश करते समय दर्द महसूस होता है, ये पायरिया की शुरुआत हो सकती है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और खान-पान की लापरवाही के चलते मसूड़ों की यह समस्या आम हो गई है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. महंगी दवाइयों के चक्कर में पड़ने से पहले कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं, जो आपके मसूड़ों को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं. लोकल18 ने आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल से इसको लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन आसान देसी नुस्खों का ज़िक्र किया जिन्हें आप घर बैठ कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे आसान उपाय, जिनसे आप घर बैठे पायरिया को जड़ से खत्म कर सकते हैं.
पायरिया के लिए कुछ देसी और घरेलू नुस्खे हैं, जो मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं और संक्रमण को दूर करने में मदद कर सकते हैं. ये नुस्खे नियमित रूप से अपनाने से पायरिया को रोका या शुरुआती चरण में ठीक किया जा सकता है.
सरसों के तेल और नमक की मसाज
सरसों का तेल और नमक का मसाज पायरिया से राहत दे सकता है. एक चम्मच सरसों का तेल लें और उसमें आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाएं. इस पेस्ट को हल्के हाथों से 2-3 मिनट मसूड़ों पर मसाज करें. इससे मसूड़ों की सूजन कम होगी और दांत मजबूत बनेंगे और आपके मसूड़ों से खून आने जैसी समस्या नहीं होगी.
फिटकरी और नमक का कमाल
फिटकरी एक पारंपरिक घरेलू उपाय है, जिसका इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. एक ग्लास गुनगुने पानी में थोड़ा सा फिटकरी पाउडर और सेंधा नमक मिलाएं. इस पानी से दिन में 2-3 बार कुल्ला करें. यह मसूड़ों से खून आने और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है.
हल्दी और सरसों के तेल का पेस्ट
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मसूड़ों के संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं. आधा चम्मच हल्दी में कुछ बूंदें सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मसूड़ों पर लगाएं और 5 मिनट बाद कुल्ला कर लें.
लौंग का तेल भी कारगर
लौंग में एंटीबैक्टीरियल और दर्द निवारक गुण होते हैं. 2-3 लौंग चबाएं या लौंग के तेल को मसूड़ों पर लगाएं. इससे मसूड़ों की सूजन और दर्द कम होगा.
एलोवेरा जेल का ऐसे करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल को मसूड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह मसूड़ों की सूजन और संक्रमण को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, आंवला मसूड़ों को मजबूत बनाता है और दांतों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. आंवला पाउडर को पानी में मिलाकर कुल्ला करें या रोज आंवला जूस पिएं.
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
February 27, 2025, 16:38 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pyorrhea-home-remedies-how-to-use-turmeric-salt-mustard-oil-to-get-rid-off-pyorrhea-local18-9064139.html