Last Updated:
Holi 2025 Kab hai: हर साल होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहता है और माना जाता है कि भद्रा में होलिका दहन करना शुभ नहीं होता है, तो क्या इस साल भी होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा और होलिका दहन के शुभ मुहू…और पढ़ें

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त.
हाइलाइट्स
- इस साल होलिका दहन 13 मार्च को होगा.
- भद्रा 13 मार्च सुबह 10:04 से रात 10:30 तक रहेगा.
- होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च रात 10:40 के बाद है.
होली 2025. कुछ ही दिनों में होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. लोग इस दिन एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हैं. इसके साथ ही घरों में कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं. होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, लेकिन उससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन करने से घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. हर साल होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहता है और माना जाता है कि भद्रा में होलिका दहन करना शुभ नहीं होता है, तो क्या इस साल भी होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा और होलिका दहन के शुभ मुहूर्त क्या हैं? जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा से 1 दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इस साल 13 मार्च को होलिका दहन का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, 7 मार्च को होलाष्टक लग रहा है. होलाष्टक के बाद सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. इस साल भी होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा.
कब से शुरू होने वाली है पूर्णिमा तिथि
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 मार्च सुबह 10 बजकर 3 मिनट से हो रही है और समापन अगले दिन यानी 14 मार्च सुबह 11 बजे तक रहेगा। उदया तिथि के अनुसार 14 मार्च को ही पूर्णिमा की तिथि रहेगी.
होलिका दहन के शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस साल भी होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा. 13 मार्च को होलिका दहन है और 13 मार्च सुबह 10 बजकर 4 मिनट से भद्रा की शुरुआत होगी और समापन उसी दिन रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. यानी 13 मार्च को रात 10 बजकर 40 मिनट के बाद होलिका दहन कर सकते हैं.
Deoghar,Jharkhand
February 28, 2025, 15:10 IST
होलिका दहन 2025: इस साल भी भद्रा का साया, इस मुहूर्त में करें पूजा