Last Updated:
Shukra Gochar 2025 : होली से 2 दिन पहले शुक्र देव अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे 3 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. शुक्र ग्रह को धन-दौलत, भोग-विलास के का कारक माना जाता है. तो आइए जानते हैं किन राशियों की…और पढ़ें

राशि फल
हाइलाइट्स
- शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से 3 राशियों को लाभ होगा.
- मेष राशि के जातकों को करियर में लाभ और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
- कर्क राशि के जातकों के परिवार में प्रेम बढ़ेगा और रुका धन वापस मिलेगा.
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश-दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं.
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल 14 मार्च 2025 को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली के 2 दिन पहले ही प्रेम के दाता शुक्र भी अपनी चाल में बदलाव कर रहे हैं. 12 मार्च को शुक्र देव शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु ग्रह को माना जाता है. इसलिए शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है. तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली के ठीक दो दिन पहले यानी की 12 मार्च दिन मंगलवार को शुक्र ग्रह अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि शुक्र देव 12 मार्च 2024 को रात 8.0 9 बजे शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. जिससे 3 राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को धन-दौलत, भोग-विलास का कारक माना जाता है.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों को शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से करियर में लाभ होगा. जातकों के मानसिक स्थिति में सुधार होगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और व्यापार में भी वृद्धि होगी.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के परिवार में प्रेम बढ़ेगा, रुका हुआ धन वापस मिलेगा, समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी, नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. जातकों को वाहन सुख की प्राप्ति होगी, प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं, मानसिक तनाव कम होगा, स्वास्थ्य संबंधित भी परेशानियां दूर होंगी, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा , प्रेम जीवन भी सुखमय रहेगा.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
February 28, 2025, 19:39 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shukra-gochar-2025-2-days-before-holi-luck-of-these-3zodiac-signs-will-shine-local18-9066750.html