Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

2 मार्च से रमजान, क्या है यूपी के प्रमुख शहरों के सहरी और इफ्तार का समय? यहां देखें टाइम टेबल


Last Updated:

Ramadan 2025 Sehri Iftar Timing: भारत में रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च यानि रविवार से प्रारंभ हो रहा है. रविवार से रोजा रखा जाएगा. आइए जानते हैं आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, प्रयागराज जैसे यूपी के बड़े शहरों में सेहरी…और पढ़ें

2 मार्च से रमजान, क्या है यूपी के प्रमुख शहरों के सहरी और इफ्तार का समय?

अलीगढ़,आगरा,लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक, जाने यूपी में सहरी इफ्तार की टाइमिंग

हाइलाइट्स

  • रमजान 2 मार्च से शुरू होगा.
  • सहरी और इफ्तार का समय निर्धारित.
  • रोजा रखने और इबादत का महीना.

अलीगढ़ : इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुस्लिम भारत में रमजान का पवित्र महीना 2 मार्च रविवार से शुरू हो रहा है. रविवार के दिन से ही रोजा रखा जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान एक पवित्र म​हीना है, जिसमें पूरे माह रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां माह है. इस पूरे माह खुदा के बताए रास्ते पर चलने और मानवता की सेवा करने की कोशिश होती है.

गौरतलब है कि रमजान के पाक महीने में इंसान को बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. रमजान के महीने में झूठ बोलना, चुगली करना, दूसरों को दुख पहुंचाना, झगड़ा करना और कोई अपराध करने से दूर रहना चाहिए. रोज़े के दौरान कुछ खाने के अलावा सिगरेट, तंबाकू आदि के सेवन करने से भी रोजा टूट जाता है. रमजान के महीने में कोई भी गलत काम नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही इस महीने पूरी तरह से पाक रहना होता है. हालांकि, इस्लाम के मुताबिक इंसान को हर वक्त पाक रहना जरूरी है.

क्या है सहरी और इफ्तार
रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्य उदय से पहले सहरी करते हैं. उसके बाद नमाज पढ़ी जाती है. फिर वे दिनभर रोजा रखते हैं. शाम के समय में जब सूर्य ढलता है तो उसके बाद खजूर खाकर रोजा खोलते हैं. फिर शाम की नमाज पढ़ी जाती है. उसके बाद इफ्तार शुरू होता है. इफ्तार के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. लोग अपने परिजनों, दोस्तों और शुभ​ चिंतकों के साथ इफ्तार करते हैं. इस्लामिक मान्यता के अनुसार पवित्र रमजान के महीने में ईमानदारी से कमाए गए पैसों से सहरी और इफ्तार की जाती है.1 मार्च को रमजान का चांद दिखने के साथ ही तरावीह शुरू हो जाएगी और इसी दिन से माहे रमजान की शुरुआत होगी और 2 मार्च से पहला रोजा रखा जाएगा. यूपी में 2 मार्च से सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल कुछ इस प्रकार है.

तारीख  सहरी का समय  इफ्तार का समय 
02 मार्च 2025 4:49 AM 5:46 PM
03 मार्च 2025 4:48 AM 5:47 PM
04 मार्च 2025 4:47 AM 5:47 PM
05 मार्च 2025 4:46 AM 5:48 PM
06 मार्च 2025 4:45 AM 5:48 PM
07 मार्च 2025 4:44 AM 5:49 PM
08 मार्च 2025 4:43 AM 5:49 PM
09 मार्च 2025 4:42 AM 5:50 PM
10 मार्च 2025 4:41 AM 5:50 PM

homedharm

2 मार्च से रमजान, क्या है यूपी के प्रमुख शहरों के सहरी और इफ्तार का समय?

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img