Last Updated:
Ramayan Katha: मेघनाद केवल एक शक्तिशाली योद्धा ही नहीं, बल्कि एक महान तपस्वी और विद्वान भी था. मेघनाद को “इंद्रजीत” के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उसने देवताओं के राजा इंद्र को पराजित किया था. उसकी वीरता और…और पढ़ें

रामायण कथा
हाइलाइट्स
- मेघनाद को इंद्रजीत नाम ब्रह्मदेव ने दिया था.
- लक्ष्मण ने मेघनाद का यज्ञ रोककर उसे कमजोर किया.
- मेघनाद की मृत्यु साधारण रथ पर युद्ध करते हुए हुई.
Ramayan Katha: रामायण में मेघनाद को एक शक्तिशाली योद्धा के रूप में दर्शाया गया है. वह रावण का जेष्ठ पुत्र था और अपनी वीरता के कारण “इंद्रजीत” कहलाया. मेघनाथ ने देवताओं के राजा इंद्र को पराजित कर तीनों लोकों पर अधिकार कर लिया था. मेघनाथ ने भगवान शिव की कठोर तपस्या कर अमोघ शक्ति प्राप्त की थी, जिससे वह अपराजेय हो गया. इसी शक्ति के बल पर उसने स्वर्ग पर आक्रमण किया और इंद्र को परास्त कर दिया. “इंद्रजीत” नाम उसे ब्रह्मदेव द्वारा दिया गया जिससे उसकी वीरता अमर हो गई.
मेघनाद का जन्म और शिक्षा
मेघनाद का जन्म लंका में हुआ था और उसके जन्म के समय ऐसी ध्वनि गूंजी मानो आकाश में बिजली कड़क रही हो, इसलिए उसका नाम “मेघनाद” रखा गया. उसकी माता मंदोदरी और पिता रावण थे. मेघनाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा असुरों के गुरु शुक्राचार्य से प्राप्त की. वह केवल बलशाली ही नहीं, बल्कि विद्वान और तपस्वी भी था.
भगवान शिव की तपस्या
अपनी शक्ति को और बढ़ाने के लिए मेघनाथ ने कठोर तपस्या की और भगवान शिव को प्रसन्न किया. उसकी भक्ति और कठिन साधना देखकर भगवान शिव ने उसे एक अमोघ शक्ति प्रदान की, जो अजेय थी. इस शक्ति के कारण वह किसी भी युद्ध में पराजित नहीं हो सकता था.
स्वर्ग पर आक्रमण और इंद्र पर विजय
अपने पिता रावण के गौरव को बढ़ाने और अपनी शक्ति की परीक्षा लेने के लिए मेघनाथ ने स्वर्ग पर आक्रमण करने का निश्चय किया. वह पुष्पक विमान में बैठकर देवलोक पहुंचा और इंद्र की सभा पर हमला कर दिया. देवताओं में हड़कंप मच गया और इंद्र स्वयं युद्ध के लिए आगे आए. दोनों के बीच भयंकर युद्ध हुआ, लेकिन कोई भी हारने को तैयार नहीं था. अंत में, मेघनाद ने अपनी अमोघ शक्ति का आह्वान किया और इंद्र को बंधन में डाल दिया.
ब्रह्मा जी का हस्तक्षेप और वरदान
देवर्षि नारद यह सब देख रहे थे और उन्होंने ब्रह्मदेव से इंद्र को मुक्त करने की प्रार्थना की. ब्रह्मदेव प्रकट हुए और मेघनाद से कहा कि वह इंद्र को छोड़ दे. इस पर मेघनाद ने बदले में अमरत्व का वरदान मांगा, लेकिन ब्रह्मा जी ने कहा कि यह संभव नहीं है. तब मेघनाद ने यह वरदान मांगा कि जब भी वह यज्ञ करे और अग्नि को आहुति दे तो एक दिव्य रथ प्रकट हो जिससे वह युद्ध में अजेय हो जाए. ब्रह्मदेव ने यह वरदान दिया और कहा कि आज से उसे “इंद्रजीत” के नाम से जाना जाएगा.
रामायण में मेघनाद की भूमिका
लंका युद्ध के दौरान मेघनाद ने अपनी शक्तियों का भरपूर प्रदर्शन किया. उसने राम और लक्ष्मण की सेना को कई बार पराजित किया और लक्ष्मण को भी अपनी शक्ति से गंभीर रूप से घायल कर दिया.
ऐसे ही मेघनाद की मृत्यु
विभीषण ने श्रीराम को बताया कि मेघनाद तभी मारा जा सकता है जब वह अपने अग्निरथ के बजाय किसी अन्य रथ पर सवार होकर युद्ध करे. विभीषण की सलाह पर लक्ष्मण ने मेघनाथ के यज्ञ को बीच में ही रोक दिया ताकि वह अपनी मायावी शक्तियां हासिल न कर सके. इसके बाद जब मेघनाद अग्निरथ पर सवार होकर युद्ध के लिए आया तो लक्ष्मण ने पेड़ की आड़ लेकर उसके रथ का पहिया तोड़ दिया और सारथी का वध कर दिया.
मेघनाद मजबूर होकर लंका लौट गया और इस बार वह एक साधारण रथ पर बैठकर युद्ध के लिए आया. लेकिन अब उसके पास न तो अग्निरथ था और न ही पहले जैसी मायावी शक्तियां, इसलिए लक्ष्मण ने उसे आसानी से मार दिया.
March 01, 2025, 23:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/meghnath-unbeatable-warrior-by-shiva-laxman-defeated-in-hindi-9065356.html