Last Updated:
Study Tips : माता-पिता की शिकायत है कि बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता. ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी का सिंदूर और हरी मूंग के उपाय बताए गए हैं जो पढ़ाई में मन लगाने और याददाश्त बढ़ाने में मदद करते हैं.

हनुमान जी का सिंदूर पढ़ाई में मन लगाने में मदद करता है
हाइलाइट्स
- हनुमान जी का सिंदूर पढ़ाई में मन लगाने में मदद करता है.
- हरी मूंग और हरी इलायची का टोटका बुध ग्रह को मजबूत करता है.
- 43 दिन बाद पोटली को बहते जल में प्रवाहित करें.
Concentration Tips for Study : आजकल माता-पिता की सबसे बड़ी शिकायत है कि उनका बच्चा पढ़ने में बहुत कमजोर है. अथवा वह पढ़ता तो है लेकिन उसे कुछ भी याद नहीं होता है. इसके अलावा उसका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता है. इस बात को लेकर आजकल ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं.यह समस्या केवल एक दो लोग या परिवारों की नहीं बल्कि पूरे समाज की हो गयी है. बच्चों का मन पढ़ाई में ना लगने का बड़ा कारण ग्रहों की स्थिति भी होता है. इसके लिये हमारे ज्योतिष शास्त्र मे अनेकों सफल उपाय या टोटके बताये गये हैं. आइये उन उपायों के बारे मे विस्तार से जानते हैं.
Radha Rani: किस उद्देश्य के लिए हुआ था राधा रानी का अवतार? उनके पिता ने कब मांगा था वरदान, जानें पौराणिक कथा
हनुमान जी का सिंदूर करेगा कमाल : यदि आपके बच्चे का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा है या वह कुछ भी नहीं समझ पा रहा है तो मंगलवार अथवा शनिवार के दिन किसी भी हनुमान जी के मंदिर में जाएं और हनुमान जी के पैर का थोड़ा सा सिंदूर मांग कर अपने घर ले आएं. जब भी आपका बच्चा पढ़ने जा रहा हूं तो उसे स्नान के बाद यह सिंदूर से टीका लगा दें. इससे उसके मन भ्रमित होने से बच्चे जाएगा. पढ़ाई में उसका मन लगने लगेगा साथ ही जो भी चीज वह याद करेगा उसके मन में बस जाएगी. यह बहुत ही सिद्ध उपाय है अतिशीघ्र इसके शुभ परिणाम आपको प्राप्त होने लगेंगे.
Vastu Tips for Painting: घर में इस जगह लगा दें ये पेंटिंग! बरसने लगेगा पैसा, नहीं आएगी समस्या! जानें वास्तु नियम
हरी मूंग का करें उपाय : आपको एक मुट्ठी हरी मूंग लेनी है और उसमें आपको दो हरी इलायची डालनी है. इन दोनों चीजों को एक सफेद कपड़े में बांध ले तथा इसकी पोटली बनाकर बच्चों का जो कमरा है उसकी उत्तर दिशा में रख दें. यदि कमरा अधिक बड़ा हो तो एक से अधिक पोटली बनाकर भी आप उसे कमरे में रख सकते हैं. इस उपाय को करने से जन्म कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत हो जाती है. बुध ग्रह बुद्धि और वाणी, मानसिक विकास के कारक माने जाते हैं. इस पोटली को अपने घर में आपको 43 दिन तक रखना है और उसके बाद इस बहते जल में प्रवाहित कर दें. एवं उस स्थान पर एक नई पोटली रख दें.
March 01, 2025, 22:58 IST
बच्चों का पढ़ाई में लगने लगेगा मन, करें ये आसान उपाय, चमत्कारी होंगे परिणाम