Saturday, September 27, 2025
27.5 C
Surat

मुंह के छालों ने कर दिया है बेहाल? ट्राई करें ये 6 घरेलू नुस्खे… छूमंतर हो जाएगी समस्या


Last Updated:

Home Remedies for Mouth Ulcers : मार्च के महीने में बदलते मौसम में क्या आप भी मुंह के छालों से परेशान हैं? अक्सर कई वजहों से मुंह में छाला या छाले हो जाते हैं. जिनकी वजह से न तो आप खा पाते हैं और न ही कुछ पी प…और पढ़ें

X

मुंहे

मुंहे के छालों में ये देसी नुस्ख़ें बेहद कारगर

हाइलाइट्स

  • मुंह के छालों के लिए फिटकरी का पानी उपयोगी है.
  • नारियल का तेल छालों में राहत देता है.
  • शहद और हल्दी का पेस्ट छालों को जल्दी ठीक करता है.

देहरादून : मुंह में छाले होना एक आम समस्या है, लेकिन ये छोटी सी परेशानी बड़ा दर्द बन जाती है. खाने-पीने से लेकर बात करने तक में दिक्कत होने लगती है. कभी-कभी तो ये इतने दर्दनाक हो जाते हैं कि इंसान चाय की चुस्की तक नहीं ले पाता. ज्यादातर लोग छालों की परेशानी को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये आपकी सेहत से जुड़ी बड़ी समस्या का संकेतभी हो सकते हैं. पेट की गड़बड़ी, मसालेदार खाना या फिर शरीर में विटामिन की कमी–ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से मुंह में छाले हो सकते हैं. बाजार में इसके लिए कई जेल और दवाएं मिलती हैं, लेकिन देसी नुस्खे आज भी सबसे ज्यादा कारगर माने जाते हैं.

अगर आप भी मुंह के छालों की जलन से परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. आयुर्वेद में कुछ घरेलू नुस्खे बताए गए हैं, जो आपके छालों को छूमंतर कर सकते हैं. लोकल18 ने आयुर्वेद के जानकार डॉ. दिनेश चंद्र सेमवाल से इन तरीकों को जुटाने की कोशिश की. जैसे- शहद और हल्दी, नारियल का तेल, लौंग का तेल, बेकिंग सोडा पेस्ट, फिटकरी का पानी, एलोवेरा जेल. आइए, इन्हें विस्तार से समझते हैं.

फिटकरी का पानी
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं. गुनगुने पानी में थोड़ा सा फिटकरी पाउडर मिलाएं और इससे दिन में 2-3 बार कुल्ला करें. इससे छालों में जलन कम होती है और तेजी से राहत मिलती है.

नारियल का तेल
नारियल का तेल एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो इंफेक्शन को रोकने के साथ-साथ दर्द में भी राहत देता है. दिन में 2-3 बार नारियल का तेल सीधे छालों पर लगाएं. इससे छाले जल्दी ठीक होंगे और जलन भी कम होगी.

शहद और हल्दी का पेस्ट
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और हल्दी एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है. दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और छालों पर लगाएं. यह नुस्खा छालों को जल्दी ठीक करने और दर्द से राहत दिलाने में बहुत कारगर है. आमतौर लोग इस तरह के नुस्खों को इस्तेमाल करते हैं.

लौंग का तेल
लौंग का तेल एक प्राकृतिक पेन रिलीवर है. रूई के फाहे पर लौंग का तेल लगाकर छालों पर लगाएं. इससे छालों की जलन और दर्द में तुरंत आराम मिलेगा. दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करें. ध्यान रहे कि इस उपाय को नियमित रूप से करें, जिससे आपको राहत मिलेगी.

एलोवेरा जेल
एलोवेरा में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो छालों को शांत करने और जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं. ताजा एलोवेरा जेल निकालकर सीधे छालों पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें. जलन और घाव के दौरान भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है.

बेकिंग सोडा पेस्ट
बेकिंग सोडा एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है, जो छालों में जलन और सूजन को कम करता है. एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और छालों पर लगाएं. 5-10 मिनट बाद कुल्ला कर लें. इसके अलावा, गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर दिन में 2-3 बार कुल्ला करें. यह नुस्खा छालों की सूजन को कम करता है और इंफेक्शन से बचाव करता है.

homelifestyle

मुंह के छालों ने कर दिया है बेहाल? ट्राई करें ये 6 घरेलू नुस्खे…

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-home-remedies-for-mouth-ulcers-get-instant-relief-with-these-ayurvedic-tips-local18-9068734.html

Hot this week

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

Best Ramlila in Noida। दशहरा पर कहां होती है सबसे अच्छी रामलीला

Best Ramlila In Noida: रामलीला सिर्फ एक धार्मिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img