Saturday, November 22, 2025
29 C
Surat

हॉस्टल के खाने से बोर? जोधपुर में सिर्फ 45 रुपए में पाएं घर जैसा स्वाद, जानें लोकेशन


Last Updated:

Best Hostel Food: जोधपुर के रातानाडा स्थित फैमिलियर किचन में मात्र 45 रुपए में घर जैसा स्वादिष्ट खाना मिलता है. स्टूडेंट्स के बीच यह जगह बहुत फेमस है. यहां शुद्ध देसी घी की रोटियां और अन्य घरेलू पकवान मिलते हैं…और पढ़ें

X

जोधपुर

जोधपुर में मिल रहा घर जैसे खाना 

हाइलाइट्स

  • जोधपुर के रातानाडा में 45 रुपये में घर जैसा खाना मिलता है.
  • फैमिलियर किचन में देसी घी की रोटियां और स्वादिष्ट सब्जियां मिलती हैं.
  • स्टूडेंट्स इस खाने का खूब आनंद लेते हैं.

कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. अगर आप भी घर से दूर हैं और घर के खाने को मिस कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जोधपुर के रातानाडा एरिया में एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको मात्र 45 रुपए में घर जैसा खाना मिल जाएगा. यहां का खाना बिल्कुल घर के स्वाद जैसा होता है. इस जगह पर आपको स्वादिष्ट सब्जियां, रोटियां और अन्य घरेलू पकवान मिलेंगे, जो पूरी तरह से घर के स्वाद जैसे होते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं जोधपुर के रातानाडा स्थित फैमिलियर किचन की, यहां आप घर जैसे खाने का टेस्ट ले सकते हैं.

घर जैसा टेस्ट पाए फैमिलियर किचन में
यहां की रोटियों की खासियत यह है कि उन पर शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया जाता है, जो इनके स्वाद को और भी लाजवाब बना देता है. अगर आप घर के खाने को मिस कर रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. घर जैसा स्वाद न सिर्फ जायके में बेहतरीन होता है, बल्कि यह आपको मां के हाथ के खाने की याद भी दिलाता है.

स्टूडेंट का लगा रहता है जमावड़ा
यहां के स्टूडेंट्स भी इस खाने का खूब आनंद लेते हैं, और उनके उत्साह और चाव से यह साफ जाहिर होता है कि इस जगह का खाना बहुत ही लाजवाब है. क्वालिटी को भी बखूबी मेंटेन किया जाता है, जिससे खाना और भी टैस्टी हो जाता है. अगर आप जोधपुर में हैं और घर जैसा खाना खाने का मन कर रहा है, तो रातानाडा एरिया में इस जगह पर जरूर जाएं.

एक कमरे से रेस्टोरेंट तक का सफर
चिराग ने बताया कि जोधपुर में आने वाले स्टूडेंट्स अक्सर मिर्ची बड़ा और फास्ट फूड खाकर पेट भरते हैं. इसलिए हमने उन्हें घर जैसा स्वादिष्ट और हेल्थी खाना खिलाने के लिए एक पहल शुरू की. शुरुआत में यह काम हमने अपने घर से शुरू किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमने रातानाडा स्थित अपना रेस्टोरेंट खोल दिया.

यहां मिलेगी स्टूडेंट वाली थाली 
जोधपुर के रातानाडा स्थित फैमिलियर रेस्टोरेंट जोधपुर के मुगनीराम बांगुर मेमोरियल विश्वविद्यालय कॉलेज के पास स्थित है. यहां आप भरपेट 45 रुपए में घर जैसे खाना खा सकते हैं.

homelifestyle

स्टूडेंट्स की पहली पसंद: 45 रुपए में घर जैसा स्वाद, विदेशियों ने भी की तारीफ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-place-to-eat-home-like-food-in-jodhpur-cheap-for-hoste-studentsl-know-location-local18-ws-b-9070174.html

Hot this week

Topics

Traditional Thai massage। थाई मसाज सबसे रिलैक्सिंग थेरेपी

Thai Massage Benefits: थाईलैंड, अपने खूबसूरत बीच, नाइट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img