Saturday, November 22, 2025
19 C
Surat

आपको किस क्षेत्र में जाना चाहिए? मूलांक के अनुसार चुनें अपना करियर, खूब मिलेगी तरक्की


Last Updated:

Numerology: मूलांक के आधार पर करियर का चयन करने से व्यक्ति की स्वाभाविक क्षमताओं और गुणों के अनुसार सफलता पाने की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, मेहनत और लगन किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक होती है. 

X

जानें

जानें मूलांक के अनुसार आपके लिए कौन-सा करियर ऑप्शन रहेगा बेहतर

हाइलाइट्स

  • मूलांक के अनुसार करियर चुनने से सफलता की संभावना बढ़ती है.
  • मेहनत और लगन किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक हैं.
  • अंक ज्योतिष करियर चुनाव में मार्गदर्शन का साधन हो सकता है.

ऋषिकेश: हर व्यक्ति के जीवन में करियर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सही करियर का चयन सफलता और संतुष्टि दोनों के लिए आवश्यक होता है. लेकिन कई बार यह निर्णय लेना कठिन हो जाता है कि किस क्षेत्र में बेहतर अवसर मिल सकते हैं. अंक ज्योतिष, जो कि संख्याओं के अध्ययन पर आधारित एक प्राचीन विद्या है, करियर चुनाव में सहायक सिद्ध हो सकती है. इसमें मूलांक (जन्मतिथि का एकल अंक) के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, गुण और संभावित करियर क्षेत्रों का विश्लेषण किया जाता है.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित गृह स्थानम के ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने कहा कि मूलांक के आधार पर करियर का चयन करने से व्यक्ति की स्वाभाविक क्षमताओं और गुणों के अनुसार सफलता पाने की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि, मेहनत और लगन किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक होती है. अंक ज्योतिष एक मार्गदर्शन का साधन हो सकता है, लेकिन करियर में सफलता के लिए खुद की रुचि, कड़ी मेहनत और सही अवसरों का लाभ उठाना भी जरूरी होता है. यदि आप अपने मूलांक के अनुसार सही करियर चुनते हैं, तो आपकी संभावनाएं और भी बेहतर हो सकती हैं.

मूलांक के अनुसार करियर के विकल्प

1. मूलांक 1 (नेता और निर्णायक)




जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. ये लोग स्वभाव से नेतृत्वकारी, आत्मविश्वासी और स्वतंत्र विचारधारा वाले होते हैं. इनके लिए बिज़नेस, राजनीति, मैनेजमेंट, प्रशासन, और सरकारी सेवाओं में करियर बनाना फायदेमंद हो सकता है. ये लोग स्वभाव से बॉस बनने की योग्यता रखते हैं, इसलिए नौकरी से अधिक खुद का व्यवसाय इनके लिए बेहतर होता है.

2. मूलांक 2 (संवेदनशील और रचनात्मक)

मूलांक 2 वाले लोग (जन्मतिथि: 2, 11, 20, 29) भावुक और सहृदय होते हैं. ये दूसरों की भावनाओं को अच्छी तरह समझ सकते हैं और टीम में बेहतर काम कर सकते हैं. इनके लिए काउंसलिंग, शिक्षा, मनोविज्ञान, और कला से जुड़े क्षेत्र उपयुक्त होते हैं. ऐसे लोग समाजसेवा और लोगों की मदद करने वाले पेशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

3. मूलांक 3 (रचनात्मक और अभिव्यक्तिपूर्ण)




जिनका मूलांक 3 होता है (जन्मतिथि: 3, 12, 21, 30), वे क्रिएटिव होते हैं और किसी भी चीज़ को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं. इनके लिए लेखन, मीडिया, मार्केटिंग, और अभिनय अच्छे करियर विकल्प होते हैं. ऐसे लोग प्रबंधन और शिक्षण कार्यों में भी सफल हो सकते हैं.

4. मूलांक 4 (व्यवस्थित और मेहनती)




जन्मतिथि 4, 13, 22, 31 वाले लोग बहुत अनुशासित और मेहनती होते हैं। ये लोग किसी भी काम को गहराई से समझते हैं और उसकी बारीकियों पर ध्यान देते हैं। इनके लिए इंजीनियरिंग, अकाउंटिंग, लॉ, रिसर्च, और टेक्निकल फील्ड में करियर बनाना फायदेमंद रहेगा.

5. मूलांक 5 (स्वतंत्रता पसंद करने वाले और साहसी)




जिनका जन्म 5, 14, 23 को हुआ है, वे नए-नए अवसरों को तलाशने और यात्रा करने में रुचि रखते हैं. इनके लिए ट्रैवलिंग, सेल्स, मार्केटिंग, मीडिया, और पब्लिक रिलेशंस बेहतर करियर विकल्प हैं. ये लोग नई चीज़ें सीखने और लोगों से जुड़ने में माहिर होते हैं.

6. मूलांक 6 (सौंदर्य और आकर्षण प्रेमी)




जन्म 6, 15, 24 को होने वाले लोग सौंदर्य, कला, और शांति के प्रेमी होते हैं. ये फैशन, इंटीरियर डिज़ाइन, होटल मैनेजमेंट, और कला से जुड़े करियर में सफलता पा सकते हैं. इनकी आकर्षक और सौम्य व्यक्तित्व शैली इन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में भी आगे बढ़ने में मदद कर सकती है.

7. मूलांक 7 (गूढ़ और आध्यात्मिक सोच वाले)




मूलांक 7 (जन्मतिथि: 7, 16, 25) वाले लोग गहरी सोच वाले और ज्ञान प्राप्ति के इच्छुक होते हैं. इनके लिए रिसर्च, साइंस, फिलॉसफी, मेडिटेशन, और हीलिंग प्रोफेशन उपयुक्त हो सकते हैं. ये लोग मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक गुरु के रूप में भी अच्छा कर सकते हैं.

8. मूलांक 8 (मेहनती और व्यवहारिक)




जन्मतिथि 8, 17, 26 वालों को मेहनत से सफलता मिलती है. इनके लिए बिज़नेस, बैंकिंग, प्रशासन, और लॉ से जुड़े क्षेत्र अच्छे विकल्प हैं. ये लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं और कठिन परिस्थितियों में भी काम कर सकते हैं.

9. मूलांक 9 (ऊर्जावान और जुझारू)

जिन लोगों की जन्मतिथि 9, 18, 27 होती है, वे साहसी और ऊर्जावान होते हैं. इनके लिए आर्मी, पुलिस, स्पोर्ट्स, चिकित्सा और सामाजिक कार्य बेहतरीन करियर विकल्प हैं. ये लोग हमेशा समाज की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं और चुनौतियों से नहीं घबराते.

homedharm

मूलांक के अनुसार चुनें अपना करियर, खूब मिलेगी तरक्की

Hot this week

The wonderful chicken barra of Golden Restaurant in Dodpur, Aligarh has become the first choice of people.

Last Updated:November 22, 2025, 07:59 ISTChicken Barra Recipe:...

Mirror placement in home। शीशा लगाने के वास्तु नियम

Vastu Mirror Tips: घर में शीशा लगाना आजकल...

Sutak and Grahan difference। सूतक और ग्रहण का अंतर

Sutak And Grahan Difference: ग्रहण का नाम सुनते...

Topics

Mirror placement in home। शीशा लगाने के वास्तु नियम

Vastu Mirror Tips: घर में शीशा लगाना आजकल...

Sutak and Grahan difference। सूतक और ग्रहण का अंतर

Sutak And Grahan Difference: ग्रहण का नाम सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img