Last Updated:
Shukra Vakri 2025 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख और वैभव का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार आज यानी 02 मार्च को शुक्र मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. शुक्र के वक्री होने से 4 राशि के…और पढ़ें

राशि फल
हाइलाइट्स
- शुक्र ग्रह मीन राशि में वक्री हो चुके हैं.
- मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक राशि के जातकों को लाभ होगा.
- शुक्र 13 अप्रैल को मार्गी होंगे और 31 मई तक मीन राशि में रहेंगे.
अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश-दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख-वैभव का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि शुक्र ग्रह की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने से धन में वृद्धि भी होती है. शुक्र ग्रह के गोचर अथवा वक्री होने का प्रभाव भी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलता है. शुक्र ग्रह मीन राशि में वक्री हो चुके हैं जिसका प्रभाव चार राशि के जातकों पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र ग्रह बीते 02 मार्च को मीन राशि में वक्री हो गए हैं. शुक्र 13 अप्रैल को मार्गी होंगे जहां 31 मई तक मीन राशि में रहेंगे. फिर इसके बाद शुक का मेष राशि में गोचर होगा. शुक्र के मीन राशि में वक्री होने से कुछ राशि के जातकों के भाग्य में अच्छा बदलाव देखने को मिल सकता है. जिससे चार राशि के जातक शामिल है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. जातकों के जीवन में कई तरह की समस्याएं दूर होंगी. मनचाही नौकरी मिलेगी, संतान से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा, संतान सुख की प्राप्ति होगी. जातकों पर शुक्र देव की विशेष कृपा रहेगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को करियर संबंधित कोई ताजा खबर मिल सकती है. हालांकि जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में श्रद्धा अनुसार मंदिर या फिर गरीब लोगों में सफेद चीजों का दान करें. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों के परिवार में अच्छा माहौल देखने को मिलेगा. करियर में अधिक मेहनत करने से सफलता मिलेगी. जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में भी सफलता प्राप्त होगी.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 03, 2025, 13:33 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shukra-vakri-2025-in-meen-rashi-luck-will-shine-for-aries-gemini-leo-and-scorpio-local18-9072891.html