Last Updated:
Vaitheeswaran Koil Temple: वैथीश्वरन कोइल मंदिर तमिलनाडु राज्य के नागपट्टिनम जिले में स्थित है और यह भगवान शिव के पूजनीय मंदिरों में से एक है जो भगवान को उपचार के लिए समर्पित है. मंदिर में सिद्धामिर्थम नामक एक …और पढ़ें

वैथीश्वरन कोइल मंदिर
हाइलाइट्स
- वैथीश्वरन कोइल मंदिर तमिलनाडु में स्थित है.
- मंदिर में नमक और गुड़ चढ़ाने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
- मंदिर का पवित्र जल कुंड औषधीय गुणों से भरपूर है.
Vaitheeswaran Koil Temple: वैथीश्वरन कोइल शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है, जो भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है. इस मंदिर के देवता को लोकप्रिय रूप से उपचार या स्वास्थ्य के देवता के रूप में जाना जाता है. शिव को वैद्यनाथर या वैथीश्वरन के रूप में पूजा जाता है जिसका अर्थ है “चिकित्सा के देवता” और ऐसा माना जाता है कि वैथीश्वरन की प्रार्थना से बीमारियां ठीक हो जाती हैं. वैथीश्वरन शब्द ‘वैद्य’ यानी डॉक्टर और ‘ईश्वर’ यानी भगवान से लिया गया है. यह नवग्रहों से जुड़े नौ मंदिरों में से एक है और मंगल ग्रह (अंगारक) से जुड़ा माना जाता है.
मंदिर जहां ठीक होती है हर बीमारी
मंदिर का गोपुरम (मुख्य द्वार) पांच मंजिला है जिस पर सुंदर नक्काशियां बनी हुई हैं. यहां चोल राजवंश के समय की शिलालेख भी मौजूद है. चिदंबरम से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित मंदिर और आसपास का गांव ताड़ के पत्ते के ज्योतिष या ‘नाड़ी शास्त्र’ के प्रसिद्ध शिल्प के लिए भी प्रसिद्ध है. मान्यता है कि यहां भगवान को नमक और गुड़ चढ़ाने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है. मंदिर के प्रवेश द्वार के पास एक छोटा बाज़ार है जहां पूजा सामग्री, फूल और अन्य चीज़ें मिलती हैं. यहां घूमकर इस गांव की संस्कृति और परंपरा को करीब से देखा जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vaithiswaran-koil-ancient-mysterious-temple-healing-diseases-here-in-tamil-nadu-9072536.html