Last Updated:
लखनऊ की ‘चटोरी गली’ खाने-पीने के लिए मशहूर है. शाम होते ही यहां भीड़ लग जाती है. कपल्स के बीच यह जगह खास पसंदीदा है. विभा मिश्रा 8 किमी दूर से यहां आती हैं.

Lucknow Chatori Gali
हाइलाइट्स
- लखनऊ की चटोरी गली खाने-पीने के लिए मशहूर है.
- शाम होते ही चटोरी गली में भारी भीड़ लग जाती है.
- कपल्स के बीच चटोरी गली खास पसंदीदा जगह है.
Lucknow Street Food: लखनऊ शहर अपने खाने-पीने की चीजों के लिए बहुत मशहूर है. यहां एक से बढ़कर एक जगहें हैं जहां आपको लज़ीज़ खाने का स्वाद मिल जाएगा. ऐसी ही एक जगह है लखनऊ की मशहूर ‘चटोरी गली’.
कपल्स के लिए है सबसे पसंदीदा जगह
चटोरी गली लखनऊ के सबसे फेमस खाने-पीने की जगहों में से एक है. जैसे ही शाम होती है, यहां लोगों की भारी भीड़ लग जाती है. लोग दूर-दूर से सिर्फ़ यहां का स्वाद चखने आते हैं. आपको यहां खाने की हर चीज़ मिल जाएगी जो आप सोच सकते हैं – गरमा-गरम समोसे से लेकर ठंडी-मीठी कुल्फी तक!
क्या कहते हैं यहां पर आए हुए लोग
चटोरी गली सिर्फ़ खाने के लिए ही नहीं बल्कि घूमने-फिरने के लिए भी बहुत अच्छी जगह है. यहां का माहौल बहुत ही जीवंत और खुशनुमा होता है. इसीलिए यह जगह लखनऊ के कपल्स के बीच भी काफ़ी मशहूर है. यहां आकर कपल्स न सिर्फ़ स्वादिष्ट खाने का लुत्फ़ उठाते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ अच्छा समय भी बिताते हैं. आशियाना कॉलोनी में रहने वाली विभा मिश्रा बताती हैं कि वह चटोरी गली आने के लिए 8 किलोमीटर का सफ़र तय करती हैं. उनका कहना है कि उन्हें यहां के खाने का स्वाद बहुत पसंद है और ऐसा स्वाद उन्हें लखनऊ में कहीं और नहीं मिलता. कुल मिलाकर, अगर आप लखनऊ में हैं और कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाना चाहते हैं, तो चटोरी गली ज़रूर जाएँ!
Lucknow,Uttar Pradesh
March 03, 2025, 16:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-the-fun-in-chatori-gali-increases-fourfold-at-night-local18-ws-d-9062892.html