Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

होली पर इस बार चंद्र ग्रहण के साथ भद्रा का भी साया, इन 4 राशि वाले रहें सावधान, हो सकता है भयंकर नुकसान


Last Updated:

Chandra Grahan 2025 Effects On Rashi: होली का पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इस बार पूर्णिमा तिथि पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ऐसे में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको बेहद सावधान रहने …और पढ़ें

होली पर इस बार चंद्र ग्रहण के साथ भद्रा का भी साया, इन 4 राशि वाले रहें सावधान

होली पर इस बार चंद्र ग्रहण के साथ भद्रा का भी साया

हाइलाइट्स

  • होली पर चंद्र ग्रहण और भद्रा का साया रहेगा.
  • मिथुन, वृश्चिक, मकर, मीन राशि वालों को सावधान रहना चाहिए.
  • ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव धन, स्वास्थ्य और करियर पर पड़ेगा.

होली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है और बच्चे, बुजुर्ग सभी इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली का पर्व दो दिन मनाया जाता है, पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और दूसरे दिन रंगो वाली होली खेलसी जाती है. लेकिन इस बार होलिका दहन पर भद्रा तो रंगों वाली होली पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली पर चंद्र ग्रहण और भद्रा की वजह से कुछ राशियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इन राशियों को बेहद सावधानी से रहने की भी जरूरत है क्योंकि ग्रहण और भद्रा जीवन के हर क्षेत्र पर प्रभाव डालेंगे. ऐसी स्थिति में आइए जानते हैं किन किन राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है…

कब है होली 2025?
होलिका दहन इस बार 13 मार्च को है, हालांकि इस दिन भद्रा का भी साया माना जा रहा है. भद्रा सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 तक रहेगी. इसके बाद होलिदा दहन किया जा सकेगा.
रंगो वाली होली 14 मार्च को खेली जाएगी और इस दिन साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है.

मिथुन राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का साया
होली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण से मिथुन राशि वालों को बेहद सावधानी से रहने की आवश्यकता है क्योंकि ग्रहण के प्रभाव से धन, संपत्ति और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में परेशानियां लगी रहेंगी और किसी सदस्य से वाद-विवाद या मतभेद होने की भी आशंका बन रही है. नौकरी पेशा जातकों की बात करें तो अधिकारियों के साथ कामकाज को लेकर समस्या से जूझना पड़ सकता है. ग्रहण के प्रभाव की वजह से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का साया
होली पर लगने वाले चंद्र ग्रहण की वजह से वृश्चिक राशि वालों को लाभ से ज्यादा हानि का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप नया बिजनस शुरू या फिर निवेश करना चाहते हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाएं अन्यथा हानि की आशंका बन रही है. लव लाइफ वालों के बीच आपसी तालमेल में कमी आने की वजह से पार्टनर के साथ इमोशनल बहसबाजी हो सकती है लेकिन ध्यान रखें जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें. इस दौरान अपने और परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें और कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.

मकर राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का साया
होली पर चंद्र ग्रहण का साया होने की वजह से मकर राशि वालों को करियर के क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों और सहकर्मियों के बीच तालमेल में कमी आ सकती है, जिसकी वजह से कई समस्याएं आएंगी और आपके काम का कम ही क्रेडिट मिलेगा. साथ ही व्यापारियों को भी बिजनस में प्रतिद्वंदियों के साथ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आप उतना पैसा कमाने में नाकाम रह सकते हैं, जितना आने सोचा था और यह आपके लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकता है.

मीन राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का साया
साल का पहला चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में लगने वाला है, ऐसे में मीन राशि वालों को ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है. अगर आप किसी अच्छे काम की आस लगाए हुए हैं तो आप निराश हो सकते हैं. धन कमाने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, फिर भी आप असमर्थ हो सकते हैं और धन की बचत भी मुश्किल कर पाएंगे. ग्रहण की वजह से धन हानि होने की प्रबल आशंका बन रही है इसलिए धन से जुड़े मामलों में योजना बनाकर चलने में ही फायदा है. नौकरी करने वालों की बात करें तो आप पर काम का बोझ बड़ सकता है, जिसकी वजह से कामकाज को लेकर असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं.

homeastro

होली पर इस बार चंद्र ग्रहण के साथ भद्रा का भी साया, इन 4 राशि वाले रहें सावधान

Hot this week

Narasimha God photo at Home entrance। घर की दहलीज पर भगवान नरसिंह की तस्वीर

Narasimha God Photo: घर की दहलीज यानी मुख्य...

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img