Last Updated:
शनिदेव 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का यह गोचर हर राशि को प्रभावित करने वाला है. कुछ राशियां ऐसी भी होंगी जिनमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का या घोटालों का भी भांडा फूटने वाला है.

शनिदेव 29 मार्च, 2025 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
- शनिदेव 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
- कुंभ और मेष राशि वालों के गलत कर्मों का भांडा फूट सकता है.
- शनिदेव का गोचर कई राशियों के लिए चुनौतियां लाएगा.
Shani Gochar 2025: ‘न्याय के देवता’ शनिदेव 29 मार्च, 2025 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. न्याय के देवता शनिदेव पूरे 30 साल बाद मीन राशी में लौटकर आ रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, शनिदेव (Shani Gochar 2025) अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं, जो 29 मार्च को रात 11 बजकर 03 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि का ये गोचर कई राशि के जातकों का मेडिकल बिल बढ़ाने वाला है. वहीं कुछ राशियां ऐसी भी होंगी जिनमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का या घोटालों का भी भांडा फूटने वाला है. (Shani transit impact on zodiac signs). जानें प्रसिद्ध ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट गार्गी जेटली से कि वो कौनसी राशियां हैं, जिनके बुरे कामों का घड़ा फूटने वाला है.
कुंभ राशि वाले हो जाएं सतर्क
टैरा कार्ड रीडर, वैदिक ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट, गार्गी जेटली बताती हैं कि ऐसी सबसे पहली राशी है कुंभ. दरअसल कुंभ राशि वाले लोग काफी स्मार्ट होते हैं. अगर वो कोई गड़बड़ करते हैं तो उन्हें कोई पकड़ नहीं पाता. पर उनके लग्न में राहु आ रहा है, तो वह थोड़े रिलैक्स हो जाएंगे. वो कहते हैं न कि तैराक ही डूबते हैं… तो अक्सर जब आप खुद को ज्यादा स्मार्ट समझ लेते हैं और ये सोचते हैं कि मुझे कौन पकड़ेगा, वहीं गड़बड़ हो जाती है. जब ये थोड़ा रिलैक्स हो जाते हैं तो इस दौरान ये पकड़े जा सकते हैं.
ये बात सिर्फ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए ही नहीं है. बल्कि जो लोग घोटाले कर रहे हैं, राजनेता हों, ऐसे लोगों के भी काले-चिट्ठे शनि के गोचर के समय में खुलने वाले हैं. कुछ लोग होते हैं, जो ऑफिस में किसी तरह की चोरी वगैरह करते हैं, उन्हें भी लगता है कि उन्हें कौन पकड़ेगा, लेकिन इस साल उन्हें भी पकड़ा जाएगा.
मेष वालों का भी फूटेगा भांडा
दूसरी राशि है मेष राशि, जिनका भाड़ा फूट सकता है. या कहें गलत कर्मों का फल सामने आ सकता है. अगर मेष राशि वालों की कुंडली में एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का अगर योग है, तो वो भी इस साल पकड़े जाएंगे. अगर उनकी कुंडली में ये योग है तो ये समझ लीजिए कि वो कम से कम कुछ सालों से तो अपने पार्टनर को चीट कर ही रहे हैं.
शनि के इस गोचर का सभी राशियों पर असर पड़ने जा रहा है. एक तरफ जहां कुछ राशियों को इस गोचर का लाभ मिलेगा, वहीं कुछ राशियों के लोगों को इस गोचर से परेशानियां भी झेलनी पड़ेगी.
March 04, 2025, 13:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-gochar-2025-those-who-have-extra-marital-affairs-should-be-alert-as-shani-dev-will-expose-bad-karma-of-2-zodiac-signs-aquarius-and-aries-9075729.html