Last Updated:
गाज़ियाबाद की आरडीसी गौर मॉल वाली गली दोस्तों के साथ समय बिताने और स्वादिष्ट खाना खाने के लिए खास है. यहां देश-विदेश के पकवान मिलते हैं और हरे-भरे पेड़ों के बीच सुकून मिलता है.

गाजियाबाद आर डी सी की ये गली है लोगो के लिए ख़ास..
हाइलाइट्स
- गाज़ियाबाद की आरडीसी गली दोस्तों संग समय बिताने के लिए खास है.
- यहां देश-विदेश के स्वादिष्ट पकवान मिलते हैं.
- हरे-भरे पेड़ों के बीच सुकून का अनुभव होता है.
गाज़ियाबाद: आरडीसी की ये गली लोगों के लिए बहुत खास है, खासकर दोस्तों के साथ समय बिताने और स्वादिष्ट खाना खाने के लिए. अगर आप घर पर बोर हो रहे हैं और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं और साथ ही नए-नए पकवानों का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो राजनगर के आरडीसी गौर मॉल वाली गली आपके लिए एकदम सही जगह है.
यहां आपको ढ़ेर सारे फूड स्टॉल मिलेंगे
इस गली में आपको ढेरों फूड स्टॉल मिलेंगे जहां आपको गाज़ियाबाद ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के खास पकवानों का स्वाद मिलेगा. यहां आप चाय की चुस्की लेते हुए दोस्तों के साथ गपशप कर सकते हैं. और हां, अगर कपड़े या कोई और सामान खरीदना हो, तो सामने मॉल से खरीददारी भी कर सकते हैं.
बच्चे खेलने आते हैं
यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर उम्र के लोग आते-जाते रहते हैं. यहां टहलने के लिए अच्छी जगह है और शांति भी रहती है. बच्चे खेलने आते हैं और बड़े लोग टहलने, इसलिए यहां दिनभर रौनक रहती है. कोई दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करता दिखता है, तो कोई ऑफिस के काम से निपटकर दोस्तों के साथ खुली हवा में लंच का आनंद लेता है.
ये गली पेड़ों से घिरी हुई
ऑफिस से थके हुए लोग भी यहां आकर अपने दोस्तों के साथ चाय की चुस्कियों का आनंद लेते हैं और दिनभर की थकान उतारते हैं. हंसी-मजाक और खट्टी-मीठी बातों के साथ दिन का अंत होता है. गौर मॉल वाली ये गली हरे-भरे पेड़ों से घिरी हुई है. यहां आकर प्रकृति के साथ एक अलग ही जुड़ाव महसूस होता है. बैठने के लिए जगह भी अच्छी है. प्रकृति की गोद में बैठकर सुकून से समय बिताने का अपना ही मजा है. कॉलेज स्टूडेंट हों या ऑफिस इम्प्लोई, ये जगह सबके लिए एकदम सही है.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
March 04, 2025, 16:48 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-rdc-gali-is-special-for-spending-time-with-friends-local18-ws-d-9006759.html