Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Vastu Tips For Home: गरीबी को बुलावा देती हैं घर में खुली रखी ये चीजें, ना करें गलती वरना हो जाएंगे दुखी


Last Updated:

Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में घर के वातावरण और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं. इनमें से एक नियम यह भी है कि कुछ चीजों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि इससे नकारात्म…और पढ़ें

घर में इन चीजों को खुला छोड़ने से बचें वरना कंगाली नहीं छोड़ेगी आपका पीछा

Vastu Tips For Home: गरीबी को बुलावा देती हैं घर में खुली रखी ये चीजें, ना करें गलती वरना हो जाएंगे दुखी

हाइलाइट्स

  • किताबें खुली छोड़ने से बुध ग्रह कमजोर होता है.
  • नमक खुला छोड़ने से मानसिक तनाव और नकारात्मकता बढ़ती है.
  • खुली अलमारी से आर्थिक हानि और दरिद्रता बढ़ती है.

Vastu Tips For Home: वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सही ढंग से कार्य करता है, तो उसे अपेक्षा से अधिक शुभ फल प्राप्त होते हैं. हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई गलतियां कर देते हैं, जिनका प्रभाव हमें बाद में भुगतना पड़ता है. इन्हीं में से एक बड़ी गलती चीजों को खुला छोड़ देना है.वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को खुला रखना आपकी किस्मत के दरवाजे बंद कर सकता है. आइए जानते हैं कि किन चीजों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए और इसके पीछे क्या कारण है.

किताबें खुली छोड़ना 
किताबों का संबंध बुध ग्रह से होता है, जो बुद्धि और वाणी का कारक माना जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर आप किताबों को पढ़ने के बाद खुला छोड़ देते हैं, तो यह बुध ग्रह को कमजोर कर सकता है. इससे एकाग्रता में कमी और निर्णय लेने की क्षमता पर प्रभाव पड़ सकता है. किताबों को हमेशा सही जगह पर व्यवस्थित रखना चाहिए

नमक खुला छोड़ना
शास्त्रों के अनुसार, नमक का संबंध चंद्रमा से होता है. बता दें कि चंद्रमा को जो मन और भावनाओं का कारक माना जाता है. नमक को खुला छोड़ने से चंद्रमा कमजोर होता है, जिससे मानसिक तनाव, अस्थिरता और नकारात्मकता बढ़ सकती है.इसलिए इस्तेमाल के बाद नमक को सही ढक्कन वाली डिब्बी में रखना उचित है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इस 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना… बर्बाद हो जाएगा जीवन, चाणक्य नीति की मान लें सीख

अलमारी ना छोड़ें खुली
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कभी भी अपनी अलमारी को खुला नहीं छोड़ना चाहिए. क्योंकि खुली अलमारी को वास्तु में आर्थिक हानि और मां लक्ष्मी के अपमान के रुप में देखा जाता है. इसके साथ ही माना जाता है कि इससे घर में दरिद्रता और धन हानि होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए अपनी अलमारी को बंद करके रखना चाहिए. आप अलमारी में लाल या पीला कपड़े में पैसे रखकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

खाने की चीजों को खुला ना छोड़ें
घर में भोजन को खुला छोड़ने से अन्न और धन दोनों की हानि होती है. खुले भोजन में धूल, कीटाणु या कीड़े गिर सकते हैं, जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित कर सकता है. इसलिए हमेशा खाने-पीने की चीजों को ढ़ककर रखना चाहिए और रसोई को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: श्रीकृष्ण ने बताए हैं पाप के 3 द्वार, जो बनते हैं मनुष्य के विनाश का कारण, पढ़ें गीता का ये श्लोक

दूध को खुला ना छोड़ें
दूध को बरकत व सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए कभी भी दूध को खुला या बिना ढ़के हुए नहीं रखना चाहिए. क्योंकि आपकी ये गलती सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन में अवरोध पैदा कर सकती है. जिससे आपकी सेहत और आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है.

homeastro

घर में इन चीजों को खुला छोड़ने से बचें वरना कंगाली नहीं छोड़ेगी आपका पीछा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-home-do-not-keep-these-things-open-in-the-house-to-make-life-happy-and-wealthy-9076763.html

Hot this week

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...

Topics

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img