Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

भागलपुर में हर शनिवार आपका बनेगा खास, पर्यटन स्थलों पर पहुंच सकेंगे आसानी से, जल्द शुरू होगी बस सेवा


Last Updated:

Bhagalpur News: जिले में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अब सरकार भी अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है. अब इसी कड़ी में बस निगम जिले में पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए बस चलाने की तैयारी कर रहा है, जिस…और पढ़ें

X

पर्यटन

पर्यटन स्थल

हाइलाइट्स

  • भागलपुर में हर शनिवार पर्यटन स्थलों के लिए बस सेवा शुरू होगी
  • मार्च के अंत तक 24 नई बसें मिलेंगी, जिनमें 5 सीएनजी बसें शामिल हैं
  • बसें तिलकामांझी बस स्टैंड से चलेंगी, कई प्रमुख रूटों पर जाएंगी

भागलपुर: जिला पर्यटन के क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है. यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी अपनी ओर से पहल कर रही है. अब इसी क्रम में पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर पहुंचाने के लिए बस निगम भी अपनी तरफ से पहल कर रहा है. आपको बता दें, कि जिले में चारों ओर पर्यटन स्थल मौजूद है, ऐसे में अब हर शनिवार शहरवासी अपने परिवार के साथ यहां आसानी से पहुंचकर मस्ती कर सकते हैं और यहां के इतिहासों को भी जान सकते हैं, क्योंकि इसके लिए बस निगम अब हर शनिवार को पर्यटन स्थल के लिए बस चलाएगा.

आसपास के जिलों में भी पहुंचना होगा आसान
जब इसको लेकर बस निगम के अधिकारी अमित श्यामलाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जिले में कई पर्यटक स्थल हैं, वहीं इसके साथ-साथ आसपास के जिले में भी पर्यटक स्थल हैं. हम लोग वहां तक बस के माध्यम से पर्यटकों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया, कि मार्च के आखिर तक 24 बसें मिल जाएंगी. इसमें 19 डीजल तो 5 सीएनजी बस शामिल हैं. सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. अब बस खरीदारी करना बाकी है. इसको लेकर रूट मैप भी तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यहां से अलग-अलग जगहों पर बस भेजी जाएंगी. आगे उन्होंने बताया, कि हर शनिवार को तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से ये बसें चलेंगी .

जाने किन किन रूटों पर जाएगी बस
आपको बता दें, यहां से जोगबनी, सहरसा, सिलीगुड़ी, समस्तीपुर, कुशेश्वरस्थान आदि जगहों के लिए बस चलाई जाएंगी, लेकिन शनिवार को यहां से अयोध्या, प्रयागराज, विध्यांचल, कासी समेत अन्य जगहों के लिए बस चलाने की भी योजना पर काम चल रहा है. वहीं, इसके साथ- साथ जिले के लोकल पर्यटन स्थलों तक बस चलाने की भी योजना चल रही है. खास कर कहलगांव और शाहकुंड के लिए तो बस जरूर जाएंगी. वहीं दूसरी ओर पर्यटक स्थल को भी विकसित करने की योजना चल रही है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

homelifestyle

भागलपुर में हर शनिवार आपका बनेगा खास, पर्यटन स्थलों के लिए जल्द चलेंगी बस!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-the-government-is-working-on-a-plan-to-run-buses-to-tourist-places-every-saturday-in-bhagalpur-know-the-details-local18-9076938.html

Hot this week

Topics

Mercury in 8th house,। बुध ग्रह के शुभ और अशुभ प्रभाव

Mercury In 8th House: ज्योतिष में बुध को...

What relation in Lord Vishnu and utpanna ekadashi? Know the truth of ekadashi  – Himachal Pradesh News

Last Updated:November 15, 2025, 09:30 ISTHaridwar News: एकादशी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img