Saturday, November 15, 2025
18 C
Surat

बुधवार के दिन चुपके से खा लें ये हरा पत्ता, दूर होगा वाणी दोष, कर्ज से मिलेगा छुटकारा और राहु के प्रकोप से भी मिलेगी मुक्ति!


Last Updated:

Budhwar Ke Upay : कुछ सरल उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में बुध ग्रह के शुभ प्रभाव को मजबूत कर सकते हैं. बुध ग्रह का सकारात्मक प्रभाव न सिर्फ आर्थिक स्थिति को सुधारता है, बल्कि यह मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और व…और पढ़ें

बुधवार को चुपके से खा लें हरा पत्ता, दूर होगा वाणी दोष, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!

बुधवार के उपाय

हाइलाइट्स

  • बुधवार को तुलसी के पत्ते का सेवन करें.
  • गाय को हरा चारा खिलाना शुभ माना जाता है.
  • हरा रूमाल जेब में रखने से धन और समृद्धि मिलती है.

Budhwar Ke Upay : हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन का विशेष महत्व है और बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश और बुध ग्रह से जुड़ा हुआ है. बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक माना जाता है और इसी कारण से इस दिन कुछ खास उपायों को करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो यह उपाय आपकी आर्थिक स्थिति और मानसिक शांति को बेहतर बना सकते हैं. इसलिए, बुधवार के दिन इन उपायों को नियमित रूप से अपनाएं और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

तुलसी के पत्तों का सेवन
बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तुलसी को धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक पवित्र माना जाता है, और इसका सेवन करने से बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. इसके लिए आपको तुलसी के पौधे से कुछ पत्ते तोड़कर अच्छे से धोकर सेवन करना चाहिए. यह उपाय न सिर्फ बुध ग्रह को बल देता है, बल्कि आपको मानसिक शांति और बुरी आदतों से भी मुक्ति दिला सकता है.

गाय को हरा चारा खिलाना
हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है और इसके साथ जुड़ी मान्यताएं भी बेहद शक्तिशाली होती हैं. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना एक अत्यधिक शुभ कार्य माना जाता है. इसके माध्यम से न सिर्फ बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, बल्कि यह राहू के बुरे प्रभाव से भी बचाता है. विशेष रूप से अगर आप शाम के समय गाय को हरा चारा खिलाएं, तो इसके सकारात्मक प्रभाव अधिक होते हैं. लाल किताब में भी यह बताया गया है कि यदि एक साथ 100 गायों को चारा खिलाया जाए तो यह काम बेहद लाभकारी हो सकता है.

हरा रूमाल रखना
बुधवार के दिन हरे रंग का रूमाल जेब में रखना भी एक महत्वपूर्ण उपाय है. यह सरल उपाय बुध ग्रह की स्थिति को सुदृढ़ करता है और आपके जीवन में धन और समृद्धि लाने में मदद करता है. हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक है और इसे अपने पास रखना आपके जीवन में शुभता का आह्वान करता है.

कर्ज से छुटकारा पाने के उपाय
यदि आप कर्ज से परेशान हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो बुधवार की रात सूर्योदय के बाद भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. पूजा में भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करना चाहिए. दूर्वा चढ़ाने से भगवान गणेश जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में हर प्रकार की कठिनाई दूर हो सकती है, खासकर कर्ज से संबंधित समस्याएं. यह उपाय न सिर्फ आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाता है, बल्कि जीवन में सुख और समृद्धि भी लाता है.

homeastro

बुधवार को चुपके से खा लें हरा पत्ता, दूर होगा वाणी दोष, कर्ज से मिलेगी मुक्ति!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-budhwar-ke-upay-how-to-get-rid-of-money-problem-on-wednesday-remedies-for-many-problems-9076744.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img