Last Updated:
Ank Jyotish 5 March 2025: आज 5 मार्च बुधवार का दिन मूलांक 1 वालों के लिए अचानक धन लाभ देने वाला है. आज आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. वहीं मूलांक 7 वालों का आज का दिन उन्नति वाला है. आर्थिक तरक्की से पूरे दिन …और पढ़ें

आज का अंक ज्योतिष, 5 मार्च 2025.
हाइलाइट्स
- मूलांक 1 वालों को आज अचानक धन लाभ होगा.
- मूलांक 7 वालों का दिन उन्नति वाला रहेगा.
- मूलांक 9 वालों को विवाद से बचना चाहिए.
अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मूलांक 1 वालों के लिए बहुत शुभ है. धन लाभ के द्वार खुलेंगे और आप पूरे दिन खुश रहेंगे. मूलांक 1 वाले लोग आज बहुत खुश रहेंगे. उन्हें अचानक धन लाभ हो सकता है. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. पढ़ाई में मन लगेगा और भविष्य की योजना भी बनाएंगे. पिता से पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आज आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और आप गहराई से सोच पाएंगे.
अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक 2 वाले लोग आज बहुत महत्वाकांक्षी महसूस करेंगे. आपके माता-पिता का आशीर्वाद आपके जीवन में बहुत चमत्कारी साबित होगा. आज कोई भी बड़ा फैसला अपने पिता की सलाह से लें. आज आपकी मुलाकात किसी बुद्धिमान व्यक्ति से होगी, जो आपके जीवन के मूल्यों को बदल देगा. अपने खाने में मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन कम करें, अन्यथा मधुमेह से संबंधित रोग आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक तीन वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. परिवार के साथ मनोरंजन की योजना बन सकती है. आज कोई खास लेन-देन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. लोगों को आपकी बातें बहुत पसंद आएंगी. भगवान विष्णु की पूजा करने से आर्थिक उन्नति के द्वार खुलेंगे. आज हरे और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचें.
अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज अंक चार वाले लोगों का भाग्य साथ नहीं देगा. आज आप कोई भी काम करें तो सोच-समझकर करें, नहीं तो आप किसी मानसिक परेशानी में उलझ सकते हैं. आपके पिता का स्वास्थ्य भी कुछ अधिक शारीरिक समस्याओं की ओर संकेत करेगा. आपकी बुद्धि सामान्य रूप से काम करेगी, जिससे आप अपने क्षेत्र में कुछ विशेष प्रभाव डाल पाएंगे. अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो आज का दिन आपके लिए कुछ खास साबित होगा.
अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक पांच वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. आज धन कमाने के लिए सामान्य दिन है, इसलिए अगर आप चाहें तो कुछ कारगर तरीकों से धन प्राप्त कर सकते हैं. आज आपको अपने गुरु पर पूरा भरोसा रहेगा. आपकी सोची-समझी नीतियां आज सफल होंगी. अगर आप आज केसर से सूर्य का अभिषेक करेंगे तो आपको पूरा फल मिलेगा.
अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक छह वाले लोगों को आज अपने जीवनसाथी से झगड़ा नहीं करना चाहिए. आज आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा मधुमेह से संबंधित समस्याओं के कारण आप दिन भर परेशान रहेंगे. आज कोई महिला आपको ज्ञानवर्धक बातें बता सकती है. अगर आप कोई नया काम करना चाहते हैं, तो आज समय ठीक नहीं है.
अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 7 वाले लोगों के लिए आज का दिन उन्नति से भरा रहेगा. किसी तरह की आर्थिक प्रगति के कारण आप पूरे दिन प्रसन्न रह सकते हैं. आज आपके परिवार में आपके बेटे द्वारा दी गई सलाह आपके बिगड़े हुए कामों को सुधारेगी. इससे कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर भी बनेंगे. आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान पाने का अवसर भी मिलेगा. आपको अपने कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा करने के बाद ही कोई महत्वपूर्ण काम करना होगा.
अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक आठ वाले लोगों को हर चीज पर बेहद चमत्कारी प्रभाव देखने को मिलेगा. आपकी बुद्धि, विवेक और ज्ञान शक्ति आपको पूरा परिणाम देगी. काम की शुरुआत में आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अंत में आपकी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी. शनिदेव की पूजा करने से आज आपको काफी तरक्की मिलेगी. आज शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें.
अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक 9 वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आपको आज अपने बड़ों और बुजुर्गों पर गुस्सा करने पर पूरा नियंत्रण रखना होगा. आज धन का प्रवाह सामान्य रहेगा. आज आपको अपने भाइयों और पिता के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचना होगा. आज आपको जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहिए अन्यथा नुकसान होने की संभावना है. कोई भी काम करते समय अपने भाइयों और पिता या किसी गुरु से सलाह लेना न भूलें.
March 05, 2025, 01:19 IST
अंकफल: आज मिलेगा किस्मत का साथ, धन लाभ, उन्नति वाला दिन, लेकिन विवाद से बचें