Last Updated:
5 unlucky things in home: वास्तुशास्त्र और ज्योतिष में बताया गया है कि घर के अंदर क्या रखना चाहिए या क्या नहीं रखना चाहिए. कुछ ऐसी चीजें हैं, जो घर के अंदर रखने से परिवार में कलह, अशांति, रोग, अलगाव आदि का कारण…और पढ़ें

घर में किन चीजों को रखना है अशुभ.
हाइलाइट्स
- वास्तुशास्त्र और ज्योतिष में बताया गया है कि घर के अंदर क्या नहीं रखना चाहिए.
- कुछ ऐसी चीजें हैं, जो रखने से कलह, रोग, अलगाव का कारण बनती हैं.
- पूजा घर में गलती से भी शनि देव की मूर्ति न रखें.
घर लोगों के सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, लेकिन उसमें वास्तु के नियमों का पालन होना जरूरी है. यदि आपका घर वास्तु के अनुरुप नहीं है, तो आपको कई प्रकार की हानि हो सकती है. वास्तुशास्त्र और ज्योतिष में बताया गया है कि घर के अंदर क्या रखना चाहिए या क्या नहीं रखना चाहिए. कुछ ऐसी चीजें हैं, जो घर के अंदर रखने से परिवार में कलह, अशांति, रोग, अलगाव आदि का कारण बन जाती हैं. लोग गलती से या अनजाने में इन चीजों को घर में रखे रहते हैं और उससे उनको परेशानी होती है. कुछ गिफ्ट या सजावटी सामान ऐसे होते हैं, जिसको घर में रख लें तो पति और पत्नी के बीच अलगाव हो सकता है या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि घर में गलती से भी कौन सी ऐसी 5 चीजें हैं, जिनको नहीं रखनी चाहिए? इनको रखने से धन, सुख, शांति भंग हो सकती है.
घर में किन चीजों को रखना है अशुभ
1. शनि देव की मूर्ति या तस्वीर: आप अपने घर के किसी स्थान या पूजा घर में गलती से भी शनि देव की मूर्ति, उनकी तस्वीर या प्रतीक चिह्नों को न रखें. शनि देव न्याय के देवता हैं, यदि आप कुछ भी गलत करेंगे तो आपको उसका दंड भुगतना पड़ सकता है. वैसे भी कहते हैं कि शनि की दृष्टि वक्री होती है, जिस पर पड़ जाती है, उसका बुरा समय शुरू हो जाता है, इसलिए कहा जाता है कि शनि मंदिर में पूजा करने जाएं तो उनकी आंखों को न देखें.
2. कपल वाली सजावटी मूर्तियां: जो लोग शादीशुदा हैं, वे लोग भूलकर भी अपने बेडरूम या घर में कपल वाली सजावटी मूर्तियां न रखें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके दांपत्य जीवन में दरार पड़ सकती है और आपके जीवनसाथी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो सकता है.
3. खंडित मूर्तियां और टूटे बर्तन: भूलकर भी अपने पूजा घर या अन्य स्थान पर भगवान की खंडित मूर्तियां न रखें, इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और दरिद्रता आती है. टूटे बर्तन रखते हैं तो उससे आपके रिश्ते खराब होंगे. रिश्तों में कड़वाहट पैदा होगी.
4. बेडरूम में शीशा और टीवी: जो लोग विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं, वे लोग अपने बेडरूम में शीशा और टीवी न लगाएं. अगर घर में जगह की समस्या है तो शीशा और टीवी उस जगह पर बिल्कुल भी न लगाएं, जहां से आपकी छवि उसमें दिखती हो. अगर ऐसा होता है तो पति और पति के बीच दूराव पैदा हो सकता है. उनका रिश्ता खराब हो सकता है.
5. कांटेदार और सफेद दूध निकलने वाले पौधे: अपने घर के अंदर सजावट के तौर पर कांटेदार पौधे और सफेद दूध निकालने वाले पौधों को भूलकर भी न लगाएं. इनको लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच कलह, विवाद की स्थिति बनती है. मतभेद होते हैं, जो बाद में झगड़े तक पहुंच सकते हैं.
इन 5 चीजों के अलावा जिन घरों के मुख्य द्वार या ठीक बाहर कूड़ेदान होता है, उन लोगों के घर का कोई न कोई सदस्य बीमार रह सकता है. परिजन रोग के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को इन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
March 05, 2025, 08:22 IST
घर में न रखें ये 5 चीजें, वरना स्वाहा हो जाएगा धन, बाहरवाली से चलेगा चक्कर!