Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

Holi 2025 Date: क्या इस बार 2 दिन मनेगी होली, 14 और 15 मार्च? आपके यहां कब खेला जाएगा रंग-गुलाल? जानें तारीख, मुहूर्त


Last Updated:

Holi 2025 Date: क्या इस साल होली का त्योहार 2 दिन मनाया जाएगा? कई जगहों पर 14 मार्च को ही होली की तारीख बताई जा रही है, जबकि कुछ जगहों पर 15 मार्च की तारीख होली के लिए निश्चित की गई है. आइए जानते हैं कि पंचांग …और पढ़ें

इस बार 2 दिन मनेगी होली, 14 और 15 मार्च? आपके यहां कब खेला जाएगा रंग-गुलाल?

होली 2025 तारीख.

हाइलाइट्स

  • होली का त्योहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि को मनाते हैं.
  • होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित मुहूर्त में होती है.
  • होलिका दहन के अगले दिन सुबह में होली खेली जाती है.

क्या इस साल होली का त्योहार 2 दिन मनाया जाएगा? एक 14 मार्च को और दूसरा 15 मार्च को. अब आप यह सोचकर असमंजस में पड़ सकते हैं कि आपके यहां होली किस दिन मनाई जाएगी? आपके घर पर रंग-गुलाल किस दिन खेला जाएगा? कई जगहों पर 14 मार्च को ही होली की तारीख बताई जा रही है, जबकि कुछ जगहों पर 15 मार्च की तारीख होली के लिए निश्चित की गई है. आखिर इस बार होली का त्योहार दो दिन क्यों है? सबसे पहले आपको जानना होगा कि होली या अन्य त्योहारों के लिए तिथियों की गणना की जाती है, उसकी के आधार पर त्योहार की तारीख और दिन तय होते हैं? आइए जानते हैं कि होली कब है? होलिका दहन का मुहूर्त क्या है?

होलिका दहन कब है 2025?
महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय का कहना है कि पंचांग के अनुसार, होली का त्योहार पूर्णिमा के अगले दिन यानि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि को मनाते हैं, जबकि होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित मुहूर्त में रात के समय करते हैं.

दृक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह में 10 बजकर 35 मिनट से प्रारंभ हो रही है और यह तिथि 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक मान्य है. 13 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा तिथि के साथ भद्रा सुबह 10:35 बजे से लगेगी, जो रात 11:26 बजे तक है. 14 मार्च को दोपहर बाद पूर्णिमा तिथि खत्म हो जा रही है, ऐसे में होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा.

होलिका दहन मुहूर्त 2025
13 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त भद्रा के समापन के साथ होगा. होलिका दहन का मुहूर्त रात में 10:35 बजे से है. इस समय से होली जलेगी.

होली मुहूर्त कब है 2025?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, देखा जाए तो इस बार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से शुरु हो रही है और यह तिथि 15 मार्च को दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक मान्य रहेगी.

बनारस में 14 मार्च को होली
भगवान शिव की नगरी काशी यानि बनारस में होलिका दहन के अगले दिन सुबह में होली खेली जाती है. इस आधार पर इस साल बनारस में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. उस दिन ही रंग और गुलाल खेला जाएगा.

प्रतिपदा में 15 मार्च को खेली जाएगी होली
उदयातिथि के आधार पर होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में और होली फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा में मनाने का विधान है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर प्रतिपदा तिथि 15 मार्च को प्राप्त हो रही है, इस वज​ह से 15 मार्च को होली मनाई जाएगी. बनारस और मथुरा के अलावा अन्य जगहों पर होली 15 मार्च को है. मिथिला क्षेत्र में भी होली 15 मार्च को मनाई जाएगी.

homedharm

इस बार 2 दिन मनेगी होली, 14 और 15 मार्च? आपके यहां कब खेला जाएगा रंग-गुलाल?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/holi-2025-date-in-india-14-or-15-march-holika-dahan-muhurat-bhadra-time-is-saal-holi-kab-hai-9078262.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

How to prevent Diabetes|डायबिटीज से कैसे बचें

How to prevent Diabetes: भारत को डायबिटीज कैपिटल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img