Thursday, September 25, 2025
26 C
Surat

Jaya Kishori Quotes: अच्छा काम करने वालों के रास्ते में क्यों आती अड़चनें, जानें इस बारे में जया किशोरी के विचार


Last Updated:

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी जी के मोटिवेशनल सेमिनार और वेबिनार आयोजित होते रहते हैं, जिनमें वे कई अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखती हैं..

Jaya Kishori Quotes: क्यों आती हैं अच्छा काम करने वालों के रास्ते में अड़चनें

Jaya Kishori Quotes: अच्छा काम करने वालों के रास्ते में क्यों आती हैं अड़चनें, जानें इस बारे में क्या है जया किशोरी के विचार

हाइलाइट्स

  • जया किशोरी: अच्छे काम करने वालों को मुसीबतें सही दिशा का संकेत हैं.
  • असफलताओं से नहीं डरना चाहिए, सकारात्मक रहना चाहिए.
  • लोगों की बातों को पॉजिटिव लेते हुए काम करें.

Jaya Kishori Quotes: प्रसिद्ध कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी तो हमने अधिकतर कथा, किसी टीवी प्रोग्राम या सोशल मीडिया के माध्यम से सुनते हैं. उनके द्वारा व्यक्ति किये गए विचार कई लोगों के लिए प्रेरणास्पद होते हैं. ऐसे ही एक अनमोल विचार साझा करते हुए कथावाचिका जया किशोरी ने बताया कि आखिर अच्छा काम करने वालों के जीवन में ही क्यों मुसीबतें आती हैं और उन्हें कड़े संघर्षों के बीच से गुजरना पड़ता है.

दरअसल, जया किशोरी जी के मोटिवेशनल सेमिनार और वेबिनार आयोजित होते रहते हैं, जिनमें वे कई अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखती हैं. ऐसी ही एक सेमिनार में जया किशोरी ने इस बात पर अपना विचार साझा किया कि आखिर अच्छा काम करने वालों के रास्ते में संघर्ष और मुसीबतें क्यों आती हैं और बुरे कर्म करने वालों के रास्ते हमेशा साफ रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Home: गरीबी को बुलावा देती हैं घर में खुली रखी ये चीजें, ना करें गलती वरना हो जाएंगे दुखी

जया किशोरी ने कहा कि, जब बहुत लोग आपको रोकने की कोशिश करें, आपको निचा गिराने की कोशिश करें या फिर आपके कार्यों में अड़चनें लगाने का प्रयास करें, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आप जरुर ही कोई अच्छा काम कर रहे हैं. क्योंकि नालायकों से किसी को कोई उम्मीद ही नहीं होती है.

आगे जया किशोरी कहती हैं कि, हमें जीवन में कभी भी असफलताओं या फिर कठिनाईयों से नहीं डरना चाहिए. क्योंकि हम जब भी किसी अच्छे काम को करने जाएंगे या दुनिया से कुछ अलग करने का प्रयास करेंगे तो कई लोग हमारे रास्ते में रुकावटें डालेंगे लेकिन हमें इसी संघर्ष के साथ आगे बढ़ना है घबराना नहीं है.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इस 5 जगहों पर भूलकर भी न रखें पैर, वरना… बर्बाद हो जाएगा जीवन, चाणक्य नीति की मान लें सीख

लोगों की बातों को पॉजिटिव लेते हुए काम करें

जया किशोरी का इस बारे में कहना है कि जब भी आप किसी अच्छे काम को करने की कोशिश करते हैं तो कई लोग आपको पीछें खींचने का प्रयास करने लगते हैं. लेकिन आपको इन बातों पर ध्यान ना देते हुए अपने को करते रहना चाहिए. इन अड़चनों को देखकर हार बिलकुल नहीं माननी चाहिए. बल्कि इसे पॉजिटिव लेते हुए यह मानना चाहिए कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

homedharm

Jaya Kishori Quotes: क्यों आती हैं अच्छा काम करने वालों के रास्ते में अड़चनें

Hot this week

Tantrik puja at Baidyanath Mandir during Navratri three temples closed

Last Updated:September 25, 2025, 21:58 ISTDurga Puja: देवघर...

Topics

Tantrik puja at Baidyanath Mandir during Navratri three temples closed

Last Updated:September 25, 2025, 21:58 ISTDurga Puja: देवघर...

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img