Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

रमजान में खजूर से रोजा खोलने का है विशेष महत्व, जानें पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब से क्या है कनेक्शन


Last Updated:

Ramadan 2025: रमजान के महीने को नेकियों का महीना भी कहा जाता है. इस पवित्र महीने में खास दुआएं पढ़ी जाती है. रोजे के दौरान अल सुबह से लेकर शाम तक पानी की एक बूंद तक नहीं पीनी होती है. पैगंबर साहब को खजूर काफी प…और पढ़ें

X

रमजान

रमजान में खजूर का महत्व

हाइलाइट्स

  • रमजान में खजूर से रोजा खोलने की परंपरा है.
  • पैगंबर साहब को खजूर काफी पसंद था.
  • खजूर खाने से शरीर को तुरंत ऊर्जा मिलती है.

अजमेर. रमजान के पाक महीने शुरुआत हो चुकी है. खुदा की इबादत का यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खास महत्व रखता है. यहां 2 मार्च से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है. इस महीने में खुदा की इबादत भी सख्त नियम के तहत होती है और रोजे-नमाज के पाबंद रहते हैं. पूरे दिन बिना भोजन और पानी के रोजा यानी उपवास रखकर रोजेदार खुदा की इबादत से जुड़ते हैं. रमजान के दौरान रोजेदार सुबह सेहरी के साथ रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम के वक्त इफ्तार के समय रोजा खोल लेते हैं. यह सिलसिला एक महीने तक चलता है.

पैगंबर साहब को था पसंद खजूर

मोहम्मद इमरान ने बताया कि उनके हुजुर पैगंबर साहब जो कुछ भी करते थे, तो वह सुन्नत कहलाती थी. पैगंबर साहब को खजूर काफी पसंद था और वह जब रोजा खोलते थे, तो पहले खजूर खाते थे और पानी पीते थे. तब से लेकर आज तक यह परंपरा चली आ रही है.

शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है खजूर

इमरान ने आगे बताया कि रमजान में सबसे पहले खजूर खाकर ही रोजा खोला जाता है. उसके बाद दूसरी चीजों का सेवन किया जाता है. खजूर का सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद है. खजूर प्राकृतिक ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, सुक्रोज से भरपूर होता है, जो लंबे समय के उपवास के बाद खाने पर शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है.

30 दिनों तक चलते हैं रोजे

इमरान ने बताया कि रमजान के महीने को नेकियों का महीना भी कहा जाता है. इस पवित्र महीने में खास दुआएं पढ़ी जाती है. रोजे के दौरान अल सुबह से लेकर शाम तक पानी की एक बूंद तक नहीं पीनी होती है. रोजे लगातार 30 दिनों तक चलते हैं. मान्‍यता है कि हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) ने फरमाया है कि जो शख्स नमाज के साथ रोजे में ईमान और एहतिसाब बनाए रखे उसके सब पिछले गुनाह माफ कर दिए जाएंगे.

homedharm

रमजान में खजूर से हीं क्यों खोलते हैं रोजा, जानें इसका धार्मिक महत्व

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

मोरिंगा के फायदे और डाइट में शामिल करने के 6 आसान तरीके

मोरिंगा सेहतमंद गुणों से भरपूर पेड़ है. इसकी...

Topics

मोरिंगा के फायदे और डाइट में शामिल करने के 6 आसान तरीके

मोरिंगा सेहतमंद गुणों से भरपूर पेड़ है. इसकी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img