Last Updated:
Eye Health Tips: धूप से आंखों को बचाने और ठंडक देने के लिए कई वाहन चालक गॉगल का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग अच्छी क्वालिटी का गॉगल न लेकर, सड़क किनारे 100 से 200 रुपये तक मिलने वाले गॉगल खरीदना पसंद करते हैं.

सस्ते गॉगल्स से आंखों को नुकसान: नेत्र विशेषज्ञ नितिन कानडे
हाइलाइट्स
- सस्ते गॉगल्स से आंखों को नुकसान हो सकता है.
- अच्छी क्वालिटी के गॉगल्स ही खरीदें.
- सस्ते गॉगल्स से आंखों पर तनाव और सिरदर्द हो सकता है.
कुणाल दंडगवाल/ नासिक: गर्मियों की तपिश महसूस होने लगी है. धूप से आंखों को बचाने और ठंडक देने के लिए कई वाहन चालक गॉगल का इस्तेमाल करते हैं. शहर की हर सड़क पर गॉगल विक्रेताओं ने दुकानें लगा रखी हैं. कई लोग अच्छी क्वालिटी का गॉगल न लेकर, सड़क किनारे 100 से 200 रुपये तक मिलने वाले गॉगल खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन ये सस्ते गॉगल्स आपकी आंखों के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं. इन गॉगल्स का इस्तेमाल करके आपकी आंखों को कितना नुकसान हो सकता है, इस बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञ नितिन कानडे ने जानकारी दी है.
Bharat.one से बात करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ नितिन कानडे ने बताया कि सस्ते गॉगल्स भले ही फैशनेबल और कूल लुक देते हों, लेकिन इनसे आंखों को बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए गॉगल खरीदते समय अच्छी क्वालिटी वाले कांच वाले गॉगल ही खरीदें. साथ ही गॉगल खरीदने से पहले आंखों का नंबर चेक कराना भी जरूरी है.
आंखों पर तनाव बढ़ता है
नितिन कानडे ने बताया कि इसके अलावा, हल्की क्वालिटी के गॉगल्स से वाहन चलाते समय दूरी का सही अंदाजा नहीं लग पाता. हल्की क्वालिटी के गॉगल्स में अप्रमाणित कांच का इस्तेमाल होता है, जिससे वाहन चलाते समय दूरी का सही अंदाजा नहीं लग पाता. ये गॉगल्स धूप में जल्दी गर्म हो जाते हैं, जिससे आंखों पर तनाव बढ़ता है और आंखों का नंबर भी बदल सकता है.
रील का असर! 91.80% लोगों ने माना कि फिल्म-सीरियल्स से बढ़ रहे हैं घर के झगड़े
शहर की हर सड़क पर गॉगल विक्रेताओं ने दुकानें लगा रखी हैं. इनमें कुछ विक्रेताओं के पास अच्छी क्वालिटी के गॉगल्स हैं, जबकि अधिकांश के पास 100 रुपये से शुरू होने वाले हल्की क्वालिटी के गॉगल्स हैं. बाजार में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के अच्छी क्वालिटी वाले गॉगल्स भी उपलब्ध हैं, जिन्हें ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. हल्की क्वालिटी के गॉगल्स से आंखों पर तनाव, सिरदर्द, आंखों का लाल होना, सूखापन, पानी आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ लोगों को तीव्र सिरदर्द भी हो सकता है और आंखों के आसपास की त्वचा पर भी असर पड़ता है.
March 05, 2025, 16:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-low-quality-goggles-can-damage-eyes-and-cause-vision-problems-expert-advice-sa-local18-9079290.html