Last Updated:
Holashtak Aur kharmash 2025 : 14 मार्च को होली है. इससे ठीक 8 दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है. होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन, इस बार होलाष्टक के बाद खरमास भी रहेगा. ऐसे में लंबे समय तक शुभ क…और पढ़ें

खरमास कब से
हाइलाइट्स
- 7 मार्च से होलाष्टक शुरू होगा.
- 14 मार्च से खरमास शुरू होगा.
- मांगलिक कार्य लंबे समय तक वर्जित रहेंगे.
उज्जैन. हिन्दू धर्म मे कोई भी शुभ कार्य करने से पहले समय व तारिक के साथ में शुभ मुहूर्त देखा जाता है. जैसे की कोई भी शुभ कार्य मांगलिक कार्य, गृह प्रवेश, मकान निर्माण की शुरुआत, आदि करने से पहले शुभ मुहूर्त देखना जरुरी होता है. इस समय और मुहूर्त इसलिए देखा जाता है कि हमारा जो भी मांगलिक कार्य हो वह बिना कोई विघन के सम्पन हो जाए. बता दें कि जो भी यह कार्य है. इस पर कुछ दिनों के लिए रोक लगने वाली है. आइए जानते हैं, उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से ऐसा क्यों.
जानिए कब से होगी होलास्टक की शुरुआत
हिन्दू धर्म मे होलाष्टक को अशुभ माना जाता है और इस बार सात मार्च से होलाष्टक शुरू हो रहा है. इस दौरान विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे. 13 मार्च को होलाष्टक समाप्त होगा. इस दिन होलिका दहन भी होगा. क्योंकि, इस बार मार्च से लेकर अप्रैल तक शुभ तिथि नहीं मिलेगी. होली के 8 दिन पहले, जहां होलाष्टक शुरू हो जाएगा, वहीं उसके बाद खरमास का प्रभाव रहेगा. ऐसे में मांगलिक कार्य लंबे समय तक वर्जित रहेंगे.
जानिए कितने दिन बजेंगी शहनाई
रंगों का पर्व होली इसके बाद ऐसे तो विवाह और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस वर्ष 14 मार्च को मलमास शुरू हो रहा है. ऐसे में करीब एक माह तक इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे. इस साल फरवरी से लेकर दिसंबर तक कुल शादियों के 42 मुहूर्त हैं.
अप्रैल से दिसंबर 2025 तक के विवाह के मुहूर्त
अप्रैल: 14, 16, 18, 19, 20, 25, 29, 30 तारीख
मई: 5, 6, 7, 8, 17, 28
जून: 1, 2, 4, 7 व 8 जून
जुलाई: इसके बाद 12 जून से गुरु अस्त होने व छह जुलाई को देव शयन दोष होने से विवाह मुहूर्त पर रोक रहेगी. इसके बाद विवाह मुहूर्त 22 नवंबर से प्रारंभ होंगे, जो 22, 23, 25, 30 नवंबर, दिसंबर में चार, 11, 12 दिसंबर को मुहूर्त रहेंगे.
Ujjain,Madhya Pradesh
March 05, 2025, 16:34 IST
7 मार्च से होलाष्टक, 14 मार्च से खरमास! इतने दिनों तक बंद रहेंगे सारे शुभ काम
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.