Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Holika Dahan 2025: होलिका दहन की लपटें देती है ये संकेत, धुएं की दिशा करती है भविष्यवाणी, जानें शुभ अशुभ फल


Last Updated:

Holika Dahan 2025: होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. कहते हैं होलिका दहन की अग्नि भी भविष्य के बारे में काफी कुछ जानकारी देती है कि आने वाला साल कैसा रहेगा.

X

साकेतिंक

साकेतिंक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • होलिका दहन की अग्नि से भविष्यवाणी की जाती है.
  • पूर्व दिशा में अग्नि प्रवाह राजा और प्रजा के लिए सुखद है.
  • दक्षिण-पश्चिम में अग्नि प्रवाह से भुखमरी की आशंका.

दरभंगा. शास्त्रों के मुताबिक होलिका दहन के दिन जो लकड़ियों में अग्नि प्रवाहित की जाती है उस अग्नि से यह पता लगाया जाता है कि आने वाले साल में इस पृथ्वी पर क्या सब हलचल होगी. दरअसल, लकड़ियों से निकलने वाला अग्नि ज्वार से यह सब गणना ज्योतिष में किया जाता है. अग्नि की ज्वार जिस दिशा की ओर जाती है वह सूचक होता है कि पृथ्वी पर किस प्रकार की घटना पूरे साल घटने वाली है.

इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 13 मार्च 2025 को जो होलिका दहन किया जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त 10:47 बजे के बाद है. होली की अग्नि को जब प्रज्वलित किया जाता है तो कई प्रकार से गीतों का गायन किया जाता है और हंसते-खेलते हैं. ऐसा करते हुए उस अग्नि की तीन बार परिक्रमा की जाती है. उसके बाद लोग होलिका दहन करते हैं. ऐसा इस दृष्टि से किया जाता है कि पाप नष्ट हो गए हैं और पुण्य का उदय हुआ है.

अग्नी के धुएं की दिशा का क्या होता है मतलब
वहीं पूर्व दिशा की ओर अग्नि की प्रवाह होती है तो राजा और प्रजा दोनों के लिए सुख कारक होगा. यदि उत्तर और पश्चिम की मध्य भाग में अग्नि की परवाह होती है तो अग्नि भय होने की आशंका होती है. हर जगह आग से लोगों को नुकसान पहुंचेगा. दक्षिण और पश्चिम की ओर प्रवाह होती है तो लोग दुखी रहा करेंगे, भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न होगी. यदि पश्चिम दिशा में अग्नि की प्रवाह होती है तो हवा का चलना और वर्षा कारक योग बनता है और वायव्य कोण में अग्नि की प्रवाह होती है तो लोग धन-धान्य से समृद्ध होंगे. यदि अग्नि स्थिर है यानी सीधे ऊपर की दिशा में प्रवाह हो रही है तो यह संकेत राजा के लिए हानिकारक योग बनता है.

homedharm

Holika Dahan: धुएं की दिशा करती है साल भर की भविष्यवाणी, जानें शुभ अशुभ फल

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

शारदीय नवरात्रि में सुनें यह प्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, शत्रुओं पर मिलेगी विजय, कार्य होंगे सफल

https://www.youtube.com/watch?v=442ewPgXHQ0धर्म Aigiri Nandini Mahishasura Mardini: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img