Last Updated:
Vastu Tips: करियर में तरक्की के लिए सही दिशा और वातावरण का बड़ा महत्व होता है. छोटी-छोटी आदतें और ऊर्जा संतुलन आपके पेशेवर जीवन पर असर डाल सकते हैं. सही तरीके से काम करने और सकारात्मक माहौल बनाने से अच्छे अवसर …और पढ़ें

वर्कप्लेस वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- करियर में तरक्की के लिए सही दिशा में बैठें.
- वर्कस्पेस में क्रिस्टल और पौधे लगाएं.
- लैपटॉप और फोन दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.
Vastu Tips: क्या आपको नौकरी खोने का डर सता रहा है? क्या आप प्रमोशन या इंक्रीमेंट का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां, तो वास्तु शास्त्र के ये आसान टिप्स आपके करियर को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. सही दिशा में बैठकर काम करना, वर्कस्पेस की सही सेटिंग और ऊर्जा को बढ़ाने वाले उपाय करने से आपके करियर में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. वास्तु शास्त्र सिर्फ घर की बनावट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और सफलता लाने में मदद करता है. अगर सही तरीके से इन उपायों को अपनाया जाए तो तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं वास्तुशास्त्री अशोक कुमार शास्त्री.
सही दिशा में रखें लैपटॉप और फोन
काम करते समय आपके लैपटॉप और फोन की दिशा बहुत मायने रखती है. इन्हें दक्षिण-पूर्व (Southeast) कोने में रखना शुभ माना जाता है. साथ ही, मेज पर तार उलझे न हों और साफ-सुथरे तरीके से व्यवस्थित हों.
सही तरीके से बैठें
काम करते समय सही मुद्रा में बैठना जरूरी है. पैरों को क्रॉस करके न बैठें, इससे तरक्की में रुकावट आ सकती है. ऑफिस या घर में ऊंची पीठ वाली कुर्सी का इस्तेमाल करें, जिससे आत्मविश्वास और सफलता बढ़ती है.
घर पर वर्कस्पेस सही जगह बनाएं
अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो बैडरूम के पास वर्कस्पेस न बनाएं. ऑफिस टेबल चौकोर या आयताकार (Square/Rectangle) होना चाहिए. गोल टेबल से बचें.
क्रिस्टल और पौधे लगाएं
ऊर्जा बढ़ाने और अच्छे अवसर पाने के लिए क्रिस्टल को ऑफिस या वर्क डेस्क पर रखें. इसके अलावा, बैंबू का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है.
सोने और बैठने की सही दिशा चुनें
रात में सोते समय सिर पूर्व (East) की ओर रखना करियर में ग्रोथ के लिए अच्छा होता है. काम करते समय उत्तर (North) दिशा की ओर बैठना चाहिए और पीछे मजबूत दीवार होनी चाहिए. पीठ के पीछे खिड़की नहीं होनी चाहिए, इससे ध्यान भटक सकता है.
March 06, 2025, 12:16 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-career-growth-health-and-wealth-here-are-some-easy-remedies-upay-in-hindi-9079214.html