Last Updated:
Holika Dahan 2025: इस साल होलिका दहन 13 मार्च को है. होलिका जलाने में लकड़ी, गोबर, कंडे, घास, फूस का इस्तेमाल किया जाता है. होलिका दहन के समय उससे निकलने वाली आग की लपटें शुभ और अशुभ संकेत देती हैं. इसमें दिशा …और पढ़ें

होलिका दहन की आग की लपटों के संकेत.
हाइलाइट्स
- इस साल होलिका दहन 13 मार्च को है.
- होलिका दहन भद्रा रहित मुहूर्त में प्रदोष काल में करते हैं.
- आग की लपटें शुभ-अशुभ संकेत देती हैं, जिसमें दिशा का महत्व है.
इस साल होलिका दहन 13 मार्च को है. होलिका दहन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को करते हैं. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानते हैं. होलिका जलाने में लकड़ी, गोबर, कंडे, घास, फूस का इस्तेमाल किया जाता है. होलिका दहन भद्रा रहित मुहूर्त में प्रदोष काल में करते हैं, लेकिन भद्रा हो तो उसके समापन के बाद होलिका दहन होता है. होलिका दहन के समय उससे निकलने वाली आग की लपटें शुभ और अशुभ संकेत देती हैं. इसमें दिशा का विशेष महत्व होता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि होलिका दहन की आग की लपटें क्या संकेत देती हैं?
ज्योतिषाचार्य भट्ट का कहना है कि होलिका दहन वाले दिन शुभ मुहूर्त में विधि विधान से होली की पूजा करते हैं. उसके बाद होलिका दहन करते हैं. होलिका में आग लगाई जाती है. जब आग की लपटें तेज और ऊंची होती हैं तो वे किस दिशा में जा रही हैं, उससे कई संकेत मिलते हैं.
होलिका दहन की आग की लपटों के संकेत
1. पूर्व दिशा में होलिका की आग की लपटों का मतलब
होलिका दहन के समय होलिका की आग की लपटें यदि पूर्व दिशा की ओर जा रही हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि इस होलिका दहन से राजा और प्रजा को सुख प्राप्त होने वाला है. यह लोगों के लिए कल्याणकारी है और देश के नेतृत्वकर्ता के लिए शुभ फलदायी है.
2. दक्षिण दिशा में होलिका की आग की लपटों का मतलब
होलिका दहन के समय आग की लपटें दक्षिण दिशा में जाती हैं तो यह अशुभ संकेत देती हैं. इसका अर्थ यह है कि उस क्षेत्र में आग की घटनाएं बढ़ सकती हैं. अकाल सी स्थिति बन सकती है. लोगों को भोजन और अन्न के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
3. उत्तर दिशा में होलिका की आग की लपटों का मतलब
होलिका दहन के वक्त आग की लपटें उत्तर दिशा में जाती हैं तो भी इसे अशुभ संकेत माना जाता है. आग की लपटों का उत्तर दिशा में जाने का मतलब है कि तेज हवाएं चल सकती हैं, तूफान आ सकता है और तेज बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है.
4. पश्चिम दिशा में होलिका की आग की लपटों का मतलब
यदि होलिका दहन के दौरान आग की लपटें पश्चिम दिशा में जाती हैं तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. उत्तर दिशा में आग की लपटों के जाने का मतलब है कि इस बार आम लोगों के सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. होलिका दहन उनके लिए कल्याणकारी होगी.
March 06, 2025, 12:48 IST
होलिका दहन: आग की लपटें देती हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानें किस दिशा का क्या मतलब