Last Updated:
Mathura Holi Mahotsav : मथुरा होली महोत्सव में 15-22 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर होली उत्सव होगा. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने रंग-गुलाल से एलर्जी वाले, बूढ़े और बच्चों को मंदिर न आने की सलाह दी है.

बांके बिहारी मंदिर में रंग-गुलाल से एलर्जी वालों को न आने की सलाह.
हाइलाइट्स
- मथुरा होली महोत्सव 15-22 मार्च तक चलेगा.
- बांके बिहारी मंदिर में रंग-गुलाल से एलर्जी वालों को न आने की सलाह.
- जूते-चप्पल पहनकर मंदिर न जाएं, भगदड़ की आशंका.
Mathura Holi Mahotsav : होली का त्यौहार आने वाला है. जोर-जोर से उसकी तैयारियां पूरे देश भर में शुरू हो गई है. लोगों को होली के त्यौहार का पूरी साल बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. किसी भी कीमत पर लोग होली को पूरा एंजॉय करना चाहते हैं. कुछ लोग तो होली की छुट्टियों में तीर्थ यात्रा या पिकनिक पॉइंट पर जाकर होली मनाने का प्रोग्राम बनाते हैं. दुनिया भर में मथुरा की होली सबसे अधिक प्रसिद्ध है. दुनिया की कोने-कोने से लोग मथुरा में होली खेलने आते हैं. यदि आप भी मथुरा होली खेलने जा रहे हैं तो इस बात का रखिये विशेष ध्यान.
क्या पहनें होली में : मथुरा या वृंदावन सहित ब्रजमंडल में होली खेलने के लिए आप ढीले एवं साफ स्वच्छ परिधानों का प्रयोग करें. पुरुष या स्त्रियां सफेद रंग के अथवा मल्टी कलर्ड कुर्ते पजामे या सलवार कुर्ती आदि का प्रयोग करें. साथ ही जूते चप्पल आदि पहनकर मंदिर ना जाए क्योंकि जूते चप्पल आदि खोजते समय भगदड़ की आशंका बन जाती है.
Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!
मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइसरी : दुनिया भर में प्रसिद्ध मथुरा की वृंदावन में बांके बिहारी जी के मंदिर में बहुत बड़ी तादाद में लोगों की भी होली खेलने के लिए उमड़ पडती है. जिसके लिए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है कि जिन लोगों को रंग, गुलाल से एलर्जी है वे लोग मंदिर ना आएं. मंदिर प्रशासन ने कहा है कि रंग गुलाल से एलर्जी के साथ बूढ़े बीमार और बच्चे भी मंदिर में होली खेलने के लिए ना आएं. साथ ही किसी भी प्रकार का हुड़दंग या उपद्रव ना करें.
ब्रज होली महोत्सव यहां होगा रंग : ब्रज में होली महोत्सव मनाने के लिये प्रशासन ने तारीखें बताई हैं. अगर आप मथुरा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन तारीख में वहां जाकर होली उत्सव का आनंद ले सकते हैं. जहां रंग, गुलाल, फूलों से ठाकुर जी के साथ होली खेली जाएगी.
Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब
- 15 मार्च को बलदेव के दाऊजी मंदिर में हुरंगा खेला जाएगा.
- 16 मार्च को नंद गांव में हुरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
- 17 मार्च को जाव गांव में भी हुरंगा खेला जाएगा.
- 18 मार्च मुखरई में चरकुला पारम्परिक नृत्य का आयोजन किया जाएगा.
- 22 मार्च को वृंदावन में रंगजी मंदिर में होली खेली जाएगी इसके साथ ही यह होली महोत्सव समाप्त हो जाएगा.
March 06, 2025, 15:11 IST
अगर होली खेलने जा रहे हैं मथुरा तो ध्यान रखें ये बात, नहीं तो…